Vrindavan Trust Shri Shyam Dhwaja Yatra : 25000 श्याम प्रेमी सुगमता से करेंगे श्याम बाबा के दर्शन 

0
79
Vrindavan Trust Shri Shyam Dhwaja Yatra
  • 17 मार्च को 25000 पैदल यात्रियों से लबालब होगा राष्ट्रीय राजमार्ग 
Aaj Samaj (आज समाज),Vrindavan Trust Shri Shyam Dhwaja Yatra,पानीपत : 17 मार्च को राष्ट्रीय राजमार्ग 25000 पैदल यात्रियों से लबालब होगा। आस्था विश्वास कि यह यात्रा पैदल समर्पित होकर की जाएगी। वृंदावन ट्रस्ट द्वारा यह घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। पानीपत नगर के 25000 श्याम भक्त एक विशाल झंडा के तले श्याम यात्रा पर चलेंगे। वृंदावन ट्रस्ट के संरक्षक विकास गोयल व अध्यक्ष राकेश बंसल ने कहा कि बाबा के चरणों में दो नारियल सभी भक्तों का हाथ लगवा कर निकटवर्ती चढ़ाई जाएंगे। आंवले की एक माला आंवला एकादशी से पूर्व चढ़ाई जाएगी। बाबा के लिए सुगंधित इत्र पुरानी दिल्ली से मंगाया गया है। बाबा का विशाल ध्वज राजस्थान से मंगवाया गया है।

गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज व सांसद संजय भाटिया भूमि पूजन करेंगे

श्याम बाबा का श्रृंगार कोलकाता के फूलों से किया जाएगा। यह सेवा वृंदावन ट्रस्ट को मिली है। महाराज गीता मनीषी गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज व सांसद संजय भाटिया भूमि पूजन करेंगे और नींव खुदाई का कार्य प्रारंभ करेंगे। श्री श्याम प्रचार प्रसार सेवा समिति और वृंदावन ट्रस्ट रजिस्टर्ड पानीपत सामूहिक रूप से यात्रियों की वापसी के लिए इंतजाम करेंगे। हरियाणा रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक जांगड़ा ने बैक टू बैक बस का इंतजाम किया है, जो अंबेडकर चौक से यात्रियों को पानीपत तक लेकर आएगी। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आग्रह किया गया कि वापसी के लिए यात्री अंबेडकर चौक चुलकाना पर एकत्रित हों। इस अवसर पर विकास गोयल, राकेश बंसल, हरीश बंसल, नवीन गर्ग, वरुण सिंगला, पुनीत गर्ग, आशीष गर्ग, दिनेश गर्ग, जोगिंदर कुंडू, बलदेव गांधी, गोरस बंसल, यीशु गोयल, राहुल गुप्ता, विशाल, मुकेश गोयल सुनील रावल संजय गोयल इत्यादि मौजूद रहे।
Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE