Punjab News Hindi : पिछली सरकारों ने प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र की अनदेखी की : मान

0
112
Punjab News Hindi : पिछली सरकारों ने प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र की अनदेखी की : मान
Punjab News Hindi : पिछली सरकारों ने प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र की अनदेखी की : मान

कहा, सनावर और दून स्कूलों से पढ़े नेताओं का पंजाबी में हाथ तंग

Punjab News Hindi  (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से प्रदेश के विपक्षी नेताओं को जनता का विरोधी बताते हुए उनपर जमकर तंज कसा। एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि पंजाब में ज्यादात्तर उन लोगों ने राज किया जो संपन्न और रजवाड़े परिवारों से थे। उन्होंने कहा कि वे सभी अमीरी में पले-बड़े थे और उन्हें आम आदमी की परेशानी से कोई सरोकार नहीं था।

मान ने कहा कि जो लोग पंजाब के वारिस होने का दावा करते थे, वे पंजाबी भाषा में एक भी शब्द नहीं लिख सकते क्योंकि कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़े ये नेता राज्य और इसके लोगों से पूरी तरह कटे हुए हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि सनावर और दून स्कूलों से पढ़े इन नेताओं का पंजाबी में हाथ तंग है, जिस कारण वे लोगों से जुड़ने में असहज हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने शिक्षा क्षेत्र को नजरअंदाज किया, जिसके कारण लोगों ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और नए लोगों के राजनीति में आने का मार्ग प्रशस्त किया।

लोगों का इन दलों से विश्वास उठ गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि पारंपरिक राजनीतिक दलों की जनविरोधी और पंजाब विरोधी नीतियों के कारण लोगों का इन दलों से विश्वास उठ गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य के समझदार और बहादुर लोगों ने 2022 के विधानसभा चुनावों में इन पार्टियों को बाहर का रास्ता दिखाया और ‘आप’ को भारी बहुमत दिया। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने लोगों की भलाई की कभी चिंता नहीं की और ज्यादातर केवल अपनी भलाई के लिए चिंतित रहे।

पिछली सरकारों ने ड्रग माफिया को संरक्षण दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने ड्रग माफिया को संरक्षण दिया, लेकिन उनकी सरकार ने नशों के खिलाफ युद्ध छेड़ा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य से नशों के खात्मे के लिए बहुत बारीकी से योजना बनाई गई है और अब नशों के खिलाफ बड़े पैमाने पर जंग शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि नशों की सप्लाई लाइनों को तोड़ने के अलावा, राज्य सरकार ने इस घिनौने अपराध में शामिल अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला है। उन्होंने कहा कि अब तस्करों की संपत्ति को जब्त और ध्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह काम लोगों के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब वन विभाग के 942 ठेका कर्मचारी होंगे पक्के