President of Rotary Club Rewari Royals: बैठक में कार्यों की समीक्षा कर भविष्य में होने वाले प्रोजेक्टों को लेकर की चर्चा

0
81
President of Rotary Club Rewari Royals
President of Rotary Club Rewari Royals
  • संजय डाटा बने रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स के प्रधान

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

President of Rotary Club Rewari Royals: रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स की बैठक निजी रेस्तरां में आयोजित की गई। जिसमें क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई व भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं प्रोजेक्ट के बारे में विचार विमर्श किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता क्लब ट्रेनर नवीन अरोड़ा ने की।

क्लब का प्रधान नियुक्त किया गया

मीटिंग में सर्वसम्मति से संजय डाटा को क्लब का प्रधान नियुक्त किया गया। संजय डाटा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी सदस्यों के साथ व रजामंदी से समाज के हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने मीनाक्षी अरोड़ा को क्लब की सचिव का कार्यभार सौंपा। क्लब के जन संपर्क अधिकारी यादके सुगंध ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने तालियां बजाकर उनके इस फैसले का स्वागत किया। पास्ट प्रेसिडेंट विपिन ढींगरा ने प्रेसिडेंट का कालर पहना कर संजय डाटा को सम्मान दिया।

समाजहित के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा 

क्लब ट्रेनर नवीन अरोड़ा ने क्लब द्वारा किए गए समाजहित के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान जो सेवाएं (आक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर,मास्क आदि) जरूरतमंदो को मुहैया कराई जा रही थीं वह आज भी जारी है। मूक बघीर बच्चों के स्कूल नव प्रेरणा में और सिविल अस्पताल में वाटर कूलर द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था अभी हाल ही में स्थापित की गई है। साथ ही एक संस्था को ऑन डिमांड सीलिंग फैन्स भी दिए गए हैं। सोलहराही श्मशान घाट में शव वाहन की नि:शुल्क सेवा गत कई वर्षों से चली आ रही है। समय समय पर रक्तदान शिविर, मल्टी स्पेशियलिटी मेडिकल कैंप, महिलाओं के स्तन कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी वैन की व्यवस्था, सर्वाइकल वैक्सीन की व्यवस्था, पर्यावरण की सुरक्षार्थ के लिए पौधारोपण, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि अनेक जनहित कार्य किए जाते रहे हैं।

इस अवसर पर प्रधान को शुभकामनाएं दीं President of Rotary Club Rewari Royals

इस अवसर पर डॉ सुरेन्द्र अरोड़ा, पूर्णिमा अरोड़ा, डॉ कपिल मेंहदीरत्ता, डॉ दीप्ति मेंहदीरत्ता, डॉ तरुण यादव, डॉ ऋचा यादव, अरुण अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रोहित सचदेवा, पूजा सचदेवा, अमन गुप्ता, ऋद्धि गुप्ता, संजीव दुआ, चित्रा दुआ, श्याम चुग, रेनू चुग, श्याम सुंदर और अनुप पांडे को रोटरी पिन लगा कर सदस्यता ग्रहण कराई गई। फर्स्ट लेडी ऑफ द क्लब बरखा डाटा, विपिन ढिंगरा, प्रीति ढींगरा, डॉ आत्म प्रकाश यादव, डॉ अंजू यादव, विशन यादव, महेंद्र रूपेला, अंजू रूपेला, चैतन्य रूपेला, मेघा रूपेला, दीपक गुप्ता, पिंकी गुप्ता, प्रदीप नरूला, सीमा नरूला, डॉ धर्मवीर यादव, निधि यादव और सुनीता चौंकन आदि सभी सदस्यों ने नवनियुक्त प्रधान को शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई