Prakash Singh Badal Death Update: प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार ‘बादल’ गांव में आज एक बजे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0
379
Prakash Singh Badal Death Update
्रपूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को लेकर कल रात करीब दस बजे परिवार गांव पहुंचा।

Aaj Samaj (आज समाज), Prakash Singh Badal Death Update, चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव बादल में किया जाएगा। इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर घर पर रखा जाएगा। एक बजे अंत्येष्टि होगी। आज भी बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गांव के श्मशान घाट में जगह कम होने के चलते बादल के ही किन्नू वाले बाग वाली जमीन पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

  • अंतिम दर्शनार्थ पार्थिव शरीर घर पर रखा जाएगा
  • श्मशान घाट पर जगह कम, खेत में होगी संस्कार
  • अंतिम संस्कार के लिए 2 एकड़ जगह खाली कराई

सीएम भगवंत मान भी पहुंचेंगे घर

प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार रात करीब पौने 8 बजे मोहाली के अस्पताल में निधन हुआ था। वह 95 वर्ष के थे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बादल परिवार से शोक व्यक्त करने के लिए उनके घर पहुंचेंगे। उनके अलावा पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित, केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश व हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जेएंडके के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, हंस राज हंस, मनजिंदर सिंह सिरसा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंद्र हुड्डा और पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी अंतिम संस्कार में पहुंच सकते हैं।

पार्थिव देह गांव ले जाते रास्ते में लगे ‘प्रकाश सिंह बादल अमर रहे’ के नारे

चंडीगढ़ में बुधवार को अंतिम दर्शन के बाद प्रकाश सिंह बादल की पार्थिव देह को काफिले के रूप में उनके पैतृक गांव बादल ले जाया गया। जगह-जगह पर अकाली वर्कर और उनके समर्थक मौजूद रहे। उन्होंने ‘प्रकाश सिंह बादल अमर रहे’ के नारे लगाते हुए फूलों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान उनके बेटे सुखबीर बादल हाथ जोड़कर लोगों का धन्यवाद करते रहे।

अंतिम संस्कार वाली जगह बनेगा स्मारक

लोगों का कहना है कि जिस जगह प्रकाश सिंह बादल का दाह-संस्कार किया जा रहा है, वहीं उनका स्मारक भी बनाई जाएगा। यह स्मारक प्रकाश सिंह बादल के समर्थकों की आने वाली पीढ़ी के लिए होगा ताकि वे उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें। अंतिम संस्कार के लिए 2 एकड़ जगह खाली कराई गई है।

पीएम मोदी सहित कई बड़े नेता कल श्रद्धांजलि देने चंडीगढ़ पहुंचे

चंडीगढ़ के सेक्टर-28 स्थित अकाली दल के कार्यालय में पार्थिव देह को कल अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। वहां उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इसके अलावा यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व उट राजिंदर कौर भट्टल, सुनील जाखड़, सांसद परनीत कौर सहित कई बड़े नेता पहुंचे।

यह भी पढ़ें :  Prime Minister Narendra Modi ने चंडीगढ़ पहुंचकर दी प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal News Update: शिअद के चंडीगढ़ कार्यालय में आज अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा पूर्व सीएम का पार्थिव शरीर, अंत्येष्टि कल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE