Haryana IG Y Puran Kumar Suicide Case: डीजीपी और एसपी की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन, पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार, सरकार ने रोहतक एसपी बदला

0
194
Haryana IG Y Puran Kumar Suicide Case: डीजीपी और एसपी की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन, पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार, सरकार ने रोहतक एसपी बदला
Haryana IG Y Puran Kumar Suicide Case: डीजीपी और एसपी की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन, पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार, सरकार ने रोहतक एसपी बदला

परिवार और अनुसूचित समाज ने 31 मेंबरी कमेटी बनाई, कल बुलाई महापंचायत
Haryana IG Y Puran Kumar Suicide Case, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा के सीनियर आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने इनकार कर दिया है। परिजनों ने डीजीपी और एसपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं इस मामले में पूरन कुमार के परिवार और अनुसूचित समाज ने 31 मेंबरी कमेटी बनाई है। कमेटी का कहना है कि जब तक डीजीपी कपूर और एसपी नरेंद्र बिजारणिया अरेस्ट नहीं हो जाते, तब तक परिवार पोस्टमॉर्टम नहीं कराएगा। रविवार दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित गुरु रविदास गुरुद्वारे में महापंचायत बुलाई गई है। उधर, सरकार ने रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को हटा दिया गया।

उनकी जगह आईपीएस अफसर सुरेंद्र सिंह भौरिया को एसपी लगाया गया है। फिलहाल बिजारणिया को कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई। इससे पहले शुक्रवार रात 10 बजे होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा ने की पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद अमनीत पी. कुमार पोस्टमार्टम कराने को लेकर राजी हो गई थी, आज सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 16 गवर्नमेंट अस्पताल से पीजीआई शिफ्ट किया गया।

जबरदस्ती डेडबॉडी पीजीआई ले गए

अमनीत पी. कुमार के भाई व आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती डेडबॉडी पीजीआई ले गए। एक एडीजीपी लेवल का अधिकारी चला गया। इसे 5 दिन हो गए, लेकिन हमें इंसाफ नहीं मिला।

परिवार की सहमति के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा: कंवरदीप कौर

डॉक्टर्स, फोरेंसिक एक्सपर्ट्स और वीडियोग्राफी टीम चंडीगढ़ पीजीआई पहुंची, लेकिन परिवार का कोई सदस्य नहीं आया। चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर का कहना है कि परिवार की सहमति के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। उनका इंतजार किया जा रहा है।

चंडीगढ़ डीजीपी ने की अमनीत पी. कुमार से बातचीत

विवाद के बाद चंडीगढ़ के डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा, आईजी पुष्पेंद्र कुमार और एसएसपी कंवरदीप कौर अमनीत पी. से बातचीत करने के लिए सेक्टर-24 स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि परिवार से बातचीत जारी है। उनकी सहमति के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

श्रद्धांजलि देने पहुंचे अनिल विज

वहीं, मंत्री अनिल विज भी पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पूरन कुमार के सुसाइड नोट में अनिल विज का भी जिक्र था। उन्होंने लिखा था कि मेरी शिकायतों पर 2023 में विज की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसके बाद भी मेरा उत्पीड़न नहीं थमा।

कांग्रेस का जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

वहीं पूरन कुमार के सुसाइड केस में कार्रवाई को कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस की मांग है कि आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। रोहतक में भी सामाजिक संगठन सड़कों पर उतरे और एसपी आवास का घेराव किया।

शुक्रवार रात सीएम आवास पर हुई मीटिंग, सरकार डीजीपी पर कार्रवाई के लिए तैयार

वहीं शुक्रवार रात को सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा और आईएएस अफसर राज शेखर वुंडरू से मीटिंग की। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में सरकार डीजीपी शत्रुजीत कपूर पर कार्रवाई के लिए तैयार हो गई।

5 दिन पहले आईपीएस वाई पूरन कुमार ने किया था सुसाइड

गौरतलब है कि हरियाणा आईपीएस वाई पूरन कुमार ने 5 दिन पहले गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। मरने से पहले उन्होंने 8 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें डीजीपी हरियाणा, रोहतक एसपी सहित प्रदेश के कई बडेÞ अधिकारियों पर परेशान करने के आरोप लगाए गए थे। इधर, विपक्ष भी केस को तूल दे रहा है। कांग्रेस के एससी सेल ने शनिवार को इसी मामले को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

सरकार ने 2 आईपीएस को किया प्रमोट

उधर, प्रदेश सरकार ने 2 आईपीएस अधिकारियों आलोक मित्तल और अरशिंद्र चावला को प्रमोट करके डीजी बना दिया है। इसके बाद चर्चा उठी कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर को हटाकर आलोक मित्तल को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है। हालांकि इस पर सरकार अभी कोई फैसला नहीं ले पाई है।

15 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका

इस मामले में अभी तक हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत 15 अफसरों पर भारत न्याय संहिता की धारा 108, 3(5) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1) (आर) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

वाई पूरन कुमार के परिजनों मिलने आज चंडीगढ़ जाएगी कुमारी सैलजा

पूर्व केंद्रीय मंत्री एव सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा आज हरियाणा के सीनियर आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार के परिजनों से मिलने के लिए चंडीगढ जाएगी। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार को आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में जवाब देना होगा आखिर ऐसा क्यों हुआ, क्यों बार-बार चेतावनी देने के बावजूद किसी ने उनकी बात नहीं सुनी? यह सरकार खुद कटघरे में खड़ी है और इसे देश के सामने जवाब देना ही होगा।

ये भी पढ़ें : अफीम तस्करी के आरोप में कुरुक्षेत्र पुलिस का एएसआई यूपी में गिरफ्तार