आज समाज, नई दिल्ली: Pooja Batra Monokini Look: 90 के दशक की खूबसूरत और दमदार अदाकारा पूजा बत्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है उनका नया बोल्ड लेकिन नेचुरल लुक, जिसमें वो झरने के नीचे मोनोकिनी में नहाती नजर आ रही हैं। पूजा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई हैं और फैंस उनकी फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज़ के दीवाने हो गए हैं।
हुस्न और फिटनेस का जलवा
एक तरफ जहां कई एक्ट्रेस कैमरे से दूरी बना लेती हैं, वहीं पूजा बत्रा ने उम्र को सिर्फ एक नंबर साबित कर दिया है। ब्लैक मोनोकिनी में उनकी तस्वीरें देख किसी को यकीन नहीं हो रहा कि वो 48 साल की हो चुकी हैं। कर्वी फिगर, कातिल अदाएं और झरने के नीचे भीगता ग्लैमरस लुक – पूजा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि असली हसीनाएं कभी पुरानी नहीं होतीं।
तस्वीरें इंस्टाग्राम पर की शेयर
View this post on Instagram
पूजा इन दिनों वेकेशन पर हैं और प्रकृति के साथ सुकून भरे पल बिता रही हैं। उन्होंने झरने के नीचे खड़े होकर नहाते हुए जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, उनमें उनका आत्मविश्वास और सादगी दोनों झलक रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा: “झरने में भीगने से जीवन की एक नई किरण और नाइट्रोजन की एक खुराक मिलती है…” इस लाइन ने उनके फैंस को और भी प्रभावित किया – एक्ट्रेस न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि सेंसिबल और ज़िंदादिल भी।
वापसी का इंतज़ार
पूजा बत्रा को आखिरी बार साल 2021 में फिल्म Squad में देखा गया था। भले ही वो अब बड़े पर्दे से थोड़ा दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी लगातार फैंस से उन्हें जोड़े रखती है। 90 के दशक में ‘विरासत’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘भाई’, ‘नायक’ जैसी हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली पूजा बत्रा ने हमेशा अपने लुक और टैलेंट से इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 : इस बार घर में चलेगी ‘घरवालों की सरकार’, नेता बने सलमान खान ने किया मजेदार ऐलान