PM Varanasi Visit Update: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दिया लोकल फॉर वोकल का मंत्र

0
72
PM Varanasi Visit Update
PM Varanasi Visit Update: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दिया लोकल फॉर वोकल का मंत्र

PM Modi Today In Varanasi, (आज समाज), लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं और यहां उन्होंने 2183.45 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं, मेक इन इंडिया के महत्व का जिक्र किया, दिव्यांगों को आधुनिक उपकरण भी दिए। प्रधानमंत्री ने पांच दिव्यांगों को उन्होंने ऐसे उपकरण दिए जिससे उनका जीवन पूरी तरह बदल जाएगा। दृष्टिबाधित छात्रा को चश्मा प्रदान कर उन्होंने उससे बात भी की।

भोजपुरी से शुरू किया अपना संबोधन 

प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन भोजपुरी से शुरू किया। उन्होंने भोजपुरी में काशी के बाशिंदों का अभिवादन किया और फिर कहा, श्रावण मास हो और काशी जैसी पवित्र जगह हो तथा इसके साथ ही देश के किसानों से जुड़ने का मौका मिले तो इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। दरअसल, प्रधानमंत्री ने प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास व उद्घाटन के बीच प्रधानमंत्री किसान-सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के लिए 20वीं किस्त भी जारी की। इसी कारण उन्होंने अपने संबोधन में किसानों से जुड़ने की बात कही।

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने का संकल्प लें देशवासी 

पीएम ने मेक-इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए लोगों से वोकल फॉर लोकल का मंत्र को अपनाने को कहा, उन्होंने कहा, देशवासी मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने का संकल्प लें। संकल्प लें कि हमारे घर में जो भी नया सामान आएगा वह स्वदेशी होगा। इससे हमारे घर में वो चीजें जाएंगी जिन्हें बनाने में भारत के लोगों ने पसीना बहाया है।

आपरेशन सिंदूर के बाद मैं पहली बार आया काशी : मोदी

मोदी ने आॅपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, भारतीय सशस्त्र बलों के इस सफल अभियान के बाद आज मैं पहली बार काशी आया हंू। उन्होंने कहा, पहलगाम हमले के बाद, मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहा था कि हमले के सभी पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दें।

जय महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ सिंदूर के बदले का बचन

पीएम मोदी ने कहा, मैंने अपनी माता-बहनों को बचन दिया था कि सिंदूर का बदला लिया जाएगा और जय महादेव के आशीर्वाद से यह बचन पूरा भी हुआ। उन्होंने कहा, मैं आपरेशन सिंदूर की कामयाबी को उनके चरणों में समर्पित करता हूं। मोदी ने कहा, मेरी भी मार्कण्डेय महादेव व काशी विश्वनाथ का दर्शन की इच्छा थी,पर मेरे वहां जाने से श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसलिए मैं यहीं से उन्हें प्रणाम कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Varanasi: पीएम ने 2,200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया