PM Narendera Modi ने तेलंगाना व तमिलनाडु को दी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

0
200
PM Narendera Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना व तमिलनाडु को दी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

PM Narendera Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और तमिलनाडु को भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। तमिलनाडु में पीएम ने रोड शो भी किया। पीएम सुबह पहले तेलंगाना पहुंचे। राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) इस बार फिर उनके कार्यक्रम से दूर रहे। हैदराबाद के बेगम पेट हवाई अड्डे पर तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन व अन्य गणमान्य लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

  • पीएम के कार्यक्रम से दूर रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री
  • इशारों-इशारों में के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा
  • बीजेपी के विकास से बौखलाए विपक्ष के कुछ लोग

इशारों-इशारों में केसीआर पर निशाना

पीएम ने इशारों-इशारों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधा। अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि कुछ मुट्ठीभर लोग बीजेपी के विकास कार्यों से बौखलाए हुए हैं और ये ऐसे लोग हैं जो भ्रष्टाचार, परिवारवाद व भाई-भतीजावाद को पोषित करते रहे हैं। पीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को देश या समाज के भले से कोई लेनादेना नहीं है। इन्हें सिर्फ अपने कुनबे को फलता-फूलता देखना पसंद है।

परिवारवाद पर हमला

पीएम मोदी ने परिवारवाद पर कहा, इनके तीन मतलब सत्य थे, पहला इनके ही परिवार की जय-जयकार हो, दूसरा करप्शन का पैसा इनके पास आता रहे और तीसरा जो पैसे गरीब के लिए भेजे जाते थे वह पैसे इनके भ्रष्ट ईको सिस्टम के अंदर बांटने में काम आ जाए। कुछ दिन पहले ऐसे कई राजनीतिक दल कोर्ट पहुंचे कि हमें सुरक्षा दो कि हमारे भ्रष्टाचार की किताबें कोई खोले नहीं, कोर्ट ने वहां भी उन्हें झटका दे दिया। पीएम ने कहा, हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? इस लिए नहीं हुआ क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था पर, सस्टम पर अपना कंट्रोल छोड़ना नहीं चाहती थीं। किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले ये नियंत्रण ये परिवारवादी अपने पास ही रखना चाहते थे।

11 हजार 300 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

बता दें कि इससे तीन महीने पहले पीएम मोदी ने सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी। इस तरह तेलंगाना को शनिवार को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली मिली है। पीएम मोदी ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद सिकंदराबाद परेड ग्राउंड से 5 नेशनल हाईवे समेत 11 हजार 300 करोड़ की परियोजनाओं की लोकार्पण व शिलान्यास किया।

सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत देश की 13वीं ट्रेन

सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत देश की 13वीं ट्रेन है। यह आईटी सिटी, हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुपति से जोड़ती है। तीन महीने में तेलंगाना से शुरू की जाने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। ये ट्रेन दोनों शहरों के बीच की यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी और तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी।

14 महीनों में पीएम का तेलंगाना का पांचवां तेलंगाना दौरा, हर बार केसीआर रहे दूर

बता दें कि पिछले 14 महीनों में पीएम मोदी का तेलंगाना का यह पांचवां तेलंगाना दौरा था। पांचों बार सीएम केसीआर उनकी अगवानी में नहीं आए। सीएम ने अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने में इस दफा फिर असमर्थता जताई। बता दें कि तेलंगाना में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। यहां मुख्य मुकाबला बीआरएफ और बीजेपी के बीच तय है। ऐसे में पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा। सिकंदराबाद परेड ग्राउंड में

चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत को भी दिखाई हरी झंडी

तेलंगाना के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु पहुंचे और यहां राजधानी चेन्नई स्थित अंतरराष्टÑीय एयरपोर्ट पर बने नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उन्होंने उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने पुराची थलाइवर डॉ एम जी आर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। दक्षिणी रेलवे ने कहा कि ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दोनों तरफ की डेस्टिनेशन पर लगभग 5.50 घंटे में पहुंचेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 1.20 घंटे की यात्रा का समय बचाएगी।

यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu ने सुखोई फाइटर जेट से भरी उड़ान

SHARE