सड़क हादसा में 4 की हुई मौत

0
99
Dangerous road accident happened on Karnal National Highway
Dangerous road accident happened on Karnal National Highway

करनाल, 8 अप्रैल,इशिका ठाकुर:
करनाल नेशनल हाईवे पर हुआ खतरनाक सड़क हादसा , पंचर वाले टायर को बदल रहे 8 लोगों को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला 4 की हुई मौत , चार गंभीर रूप से घायल। करनाल में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे, रोजाना लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवा रहे हैं देर रात भी करनाल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को इलाज के लिए नागरिक हॉस्पिटल में दाखिल कराया ।

चार लोगों की मौत व एक गंभीर रूप से घायल

थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि रात पुलिस को सूचना मिली थी कि करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर तरावड़ी के पास सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो उसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पांचो घायलों को इलाज के लिए करनाल के नागरिक हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया जहां पर दो की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए यहां के डॉक्टर के द्वारा पीजीआई रोहतक में रेफर कर दिया गया था। अभी जानकारी मिली है कि रोहतक में जिन दो घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा था उनमे से एक मौत हो गई है। ऐसे में इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चार घायल लोगों का इलाज करनाल के नागरिक हॉस्पिटल में चल रहा है।

दोनों गाड़ियां मे कुल 8 लोग सवार थे

थाना प्रभारी ने बताया कि रात को जब पुलिस अपनी गस्त पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूम रही थी उस दौरान पुलिस ने इन दोनों गाड़ियों को देखा था और इनमें से एक गाड़ी के टायर में पंचर हो रखा था इन दोनों गाड़ियां मे 8 लोग सवार थे जो अमृतसर से दिल्ली एक सेमिनार मे शामिल होने के लिए जा रहे थे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मरने वाले चारो में से एक व्यक्ति सीए था जो अपने एक सेमिनार में शामिल होने के लिए पंजाब के अमृतसर से दिल्ली के लिए जा रहा था और बाकी उसके साथी उसके साथ जा रहे थे।

Dangerous road accident happened on Karnal National Highway
Dangerous road accident happened on Karnal National Highway

जब वह पंचर हुई टायर को बदल रहे थे उस दौरान पुलिस ने उनको यह भी बोला था कि आप लोग राष्ट्रीय राजमार्ग से कार हटाकर लिंक रोड पर ले जाए ताकि कोई दुर्घटना ना हो। और बिल्कुल ऐसा ही हुआ इन 8 लोगों में से तीन व्यक्ति गाड़ी से बाहर निकल कर गाड़ी का टायर बदल रहे थे उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया, जिस के कुचलने से बाहर खड़े हुए तीनों लोगों की मौके पर ही मौत ही गई। जबकि गाड़ी में बैठे अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस के द्वारा दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर थाने में ले जाया गया है वही ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है लेकिन कैंटर चालक अभी फरार चल रहा है। वही मृतकों के परिवार वालों को भी फोन कर दिया गया है जो मौके पर पहुंच चुके हैं । मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा वहीं आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वही एक पुलिस टीम करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में कार्रवाई कर रही है तो वहीं एक टीम को रोहतक पीजीआई में कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : श्री बालक नाथ के दर्शनों के लिए बंगा से बीबी सत्य देवी सिद्ध शक्ति पीठ आश्रम से सेकडे श्रद्धालु रवाना

यह भी पढ़ें : जाली कागजात तैयार करवाकर पासपोर्ट बनवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : दिवंगत धर्म सिंह ठाकुर को दी गई श्रद्धांजलि

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE