
PM Modi Gujarat Visit Update, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात के दौरे पर हैं। दौरे का आज उनका दूसरा दिन है और वह आज राज्य को 5000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार पीएम अहमदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में 5,400 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
सोमवार शाम को अहमदाबाद पहुंचे थे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री सोमवार शाम को अहमदाबाद पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने शहर के खोडलधाम मैदान में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया। आज पीएम जिन प्रोजेक्ट्स का नींव पत्थर रखने व उद्घाटन करने वाले हैं उनमें सड़क निर्माण, रेलवे, शहरी विकास, और ऊर्जा आदि से जुड़े काम शामिल हैं। इन परिययोजनाओं का मुख्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ कनेक्टिविटी को भी सशक्त बनाना है।
हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के लोकल प्रोडक्ट का शुभारंभ करेंगे
पीएम मोदी का आज थोड़ी देर में अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट जाने का कार्यक्रम है। पीएमओ के अनुसार वह साढ़े दस बजे वहां जाएंगे और हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के लोकल प्रोडक्ट का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही मोदी सुजुकी की पहली वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) ‘e VITARA’ को यूरोप व जापान समेत 100 से ज्यादा देशों के लिए निर्यात करने की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर पीएम कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।
रेलवे के क्षेत्र में करीब 1,400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण
प्रधानमंत्री रेलवे के क्षेत्र में करीब 1,400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स से पर्यटकों, आम यात्रियों व व्ययसायियों को सुरक्षित व सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी। साथ ही इन परियोजनाओं के संचालन से क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण भी बढ़ेगा। पीएम कटोसन रोड व साबरमती के बीच नई पैसेंजर ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी सेवा की भी शुरुआत होगी। इसके चलने से औद्योगिक क्षेत्र मजबूत होगा और रोजगार बढ़ेगा।
ऊर्जा के क्षेत्र में इन प्रोजेक्टस का लोकार्पण
विरमगाम-खुडाद-रांपुरा रोड के चौड़ीकरण का भी प्रधानमंत्री शुभारंभ करेंगे। वहीं अहमदाबाद-महेसाना-पालनपुर रोड पर 6 लेन वाले वाहन अंडरपास तथा अहमदाबाद-विरमगाम रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का मोदी नींव पत्थर रखेंगे। ऊर्जा के क्षेत्र में पीएम मोदी राजधानी गांधीनगर, अहमदाबाद व महेसाना में 1,000 करोड़ से ज्यादा के वितरण प्रोजेक्टस का लोकार्पण करेंगे।
ये भी पढ़ें : PM Modi Breaking News : आज दुनिया में आर्थिक स्वार्थ की राजनीति हो रही : पीएम