PM Modi 75th Birthday : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा : सांसद कार्तिकेय शर्मा

0
174
PM Modi 75th Birthday : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा : सांसद कार्तिकेय शर्मा
PM Modi 75th Birthday : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा : सांसद कार्तिकेय शर्मा
  • पंचायत भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम हुआ आयोजित
  • सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्यातिथि व मेयर शैलजा सचदेवा वशिष्ठ अतिथि के तौर पर रही उपस्थित

PM Modi 75th Birthday (आज समाज) अंबाला सिटी। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस मौके पर उनके साथ मेयर शैलजा सचदेवा मौजूद रही तथा उन्होंने कार्यक्रम में वशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की ।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपशिखा प्रज्वलित करके किया गया। इससे पहले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मध्य प्रदेश से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित सभी ने संदेश देखा और सुना।

कार्तिकेय शर्मा ने मेडिकल शिविर का अवलोकन किया

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का भी अवलोकन किया और वहां पर चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य संबधी जो कार्य किए जा रहे थे, उस बारे भी जाना तथा रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित भी किया।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की नींव को मजबूत एवं सशक्त करने का काम किया जा रहा है। पिछले 11 वर्षों में भारत हर क्षेत्र में उन्नति के पथ की ओर अग्रसर है। महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की गई है। जिससे कि वे आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रही हैं।

प्रधानमंत्री देश को विकसित बनाने के लिए कर रहे कार्य

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने इस अवसर पर यह भी कहा कि जब भी आगे इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश हित के लिए जो कार्य किए गए हैं से स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वह देश को मजबूत करने के लिए निरंतरता में कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है उस संकल्प को हम सबको मिलकर पूरा करना है।

उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की हुई हैं जिसका लाभ सुगमता से लोगों को मिल रहा है। आयुष्मान/चिरायु कार्ड योजना के तहत 5 लाख तक के निशुल्क ईलाज की सुविधा दी जा रही है।

अगले 15 दिन तक सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे

PM Modi 75th Birthday : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा : सांसद कार्तिकेय शर्मा
PM Modi 75th Birthday : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा : सांसद कार्तिकेय शर्मा

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने इस अवसर पर यह भी कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत अगले 15 दिन तक कईं कार्यक्रम किए जाऐंगे जिसमें स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर व अन्य शामिल हैं। उन्होंने इस अवसर पर यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पंचकूला से नमो शक्ति रथ (9 रथो को) झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह रथ अम्बाला जिले में भी पहुंचेगे जिसके बाद गांव व शहरों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे । उन्होंने बताया कि इन शिविरों में लोगों को निशुल्क जांच करते हुए उन्हें चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार अंतिम छोर में खडे योग्य व्यक्ति का उत्थान करने के िलए कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दोरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 10 लाभार्थियें को तथा आरबीएस के तहत एक बच्चे को 6 लाख रूपए की राशि का चैक भी उसके ईलाज के लिए वितरित किया। बच्चे का पीजीआई में ईलाज किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को सब मिलकर पूरा करेंगे : मेयर शैलजा सचदेवा

इस अवसर पर मेयर शैलजा सचदेवा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करेत हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना संजोया है उस सपने को हमें मिलकर पूरा करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता की जो परिकल्पना की है उसको हमें मिलकर पूरा करना है और अपने शहर व प्रदेश को और स्वच्छ एंव सुंदर बनाना है। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जो कार्यक्रम आयोजित होंगे उनमें हमें शामिल होकर अपना पूर्ण योगदान देना है।

इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी अनुभव अग्रवाल ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र मे जो कार्य चल रहे हैं उसकी सराहना की और कहा कि अम्बाला छावनी का जो नागरिक अस्पताल है वह उत्तर भारत का प्रसिद्ध नागरिक अस्पताल है जहां पर कैंसर के साथ-साथ प्लास्टिक सर्जरी व अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा अम्बाला शहर नागरिक अस्पताल में भी अव्वल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। लोगों को सुगमता से यह सुविधाएं मिल रही हैं।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा राकेश सहल व पीएमओ रेणु बेरी ने मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथि को पुष्प गुच्छ व शाल भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसडीएम दर्शन कुमार, सिविल सर्जन डा. राकेश सहल, पीएमओ डा. रेणु बेरी, डा. हितार्थ, डॉ. नीलम कुशवाहा, डॉ. पल्लवी, डॉ. गीतांजली, डॉ सुखप्रीत, डॉ सीमा, डॉ सुनील हरि, एडवोकेट संदीप सचदेवा, विशाल राणा, अनुभव अग्रवाल, राज कुमार गुप्ता, संजय लाकड़ा, वेद प्रकाश कौशिक के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।