PM Maldives Visit: मालदीव पहुंचे मोदी, जोरदार स्वागत, भारतीयों में मिलने का जबरदस्त उत्साह

0
105
PM Maldives Visit
PM Maldives Visit: मालदीव पहुंचे मोदी, जोरदार स्वागत, भारतीयों में मिलने का जबरदस्त उत्साह

PM Modi Maldives Visit Live, (आज समाज), माले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के बाद दो दिवसीय दौरे पर मालदीव पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर उनकी मालदीव की राजकीय यात्रा हो रही है। राजधानी माले स्थित एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मुइज्जू व उनके मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्यों ने नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुइज्जू ने खासतौर पर इसी के लिए उन्हें आमंत्रित किया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह 26 जुलाई को है।

यह भी पढ़ें : Free Trade Agreement: भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर

पीएम से मालदीव में मौजूद भारतीय भी मिलने को बेहद उत्सुक थे। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मुझे प्रवासी भारतीयों से मिलकर खुशी हुई और मैं उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए दिल से उनका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा, भारत और मालदीव के बीच मित्रता को मज़बूत करने में प्रवासी भारतीयों की अहम भूमिका है।

बच्चों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति के साथ किया स्वागत

उच्च स्तरीय चर्चा के लिए रवाना होने से पहले बच्चों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, नवंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा आयोजित किसी विदेशी सरकार के प्रमुख की यह पहली राजकीय यात्रा है। मुइज़्ज़ू के प्रशासन के तहत नई दिल्ली और माले के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच इस यात्रा को एक कूटनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

जानिए अपने प्रस्थान वक्तव्य में क्या बोले मोदी

प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव की  इस यात्रा के दौरान भारत द्वारा समर्थित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने की उम्मीद है। अपने प्रस्थान वक्तव्य में, प्रधानमंत्री ने कहा, इस वर्ष हमारे दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है। उन्होंने आगे कहा, मैं राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू और अन्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं, ताकि एक व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के हमारे संयुक्त दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया जा सके और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए हमारे सहयोग को मज़बूत किया जा सके।

यह भी पढ़ें : PM Modi ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर्यावरण पहल के तहत इंग्लैंड में राजा चार्ल्स तृतीय को भेंट किया पौधा