PM Kerala Visit: पीएम मोदी ने किया कोचीन शिपयार्ड से जुड़े 4000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

0
94
PM Kerala Visit
कोच्चि में प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केरल के मुख्यमंत्री व अन्य।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Kerala Visit, तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल दौरे के दौरान कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड से जुड़े 4000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। सुबह सबसे पहले उन्होंने केरल के प्रसिद्ध गुरुवयूर मंदिर में दर्शन-पूजन किया। वह त्रिपयार श्रीराम मंदिर भी गए और वहां भी पूजा-अर्चना की।

  • गुरुवयूर मंदिर व त्रिपयार श्रीराम मंदिर में की पूजा-अर्चना की

गुरुवयूर मंदिर में पूजा का अवसर सौभाग्य की बात

पीएम ने कोच्चि में प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में कहा, आज सुबह मुझे गुरुवयूर मंदिर में पूजा करने का अवसर मिला, जो मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभत करते हुए मैं केरल में रामायण से संबंधित चार मंदिरों की बात कर रहा था और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अयोध्या में राम मंदिर से पहले त्रिप्रयार में श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा का अवसर मिला।

कल शाम को निकाला था विशाल रोड शो

प्रधानमंत्री मंगलवार शाम को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से शाम 6.50 बजे नेदुंबस्सेरी के कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे और उसके बाद उन्होंने वहां 1.3 किमी का विशाल रोड शो किया। इस दौरान पीएम के स्वागत के लिए हजारों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे। रोड शो में पीएम के काफिले ने लगभग 25 मिनट में 1.3 किमी की दूरी तय की। कोचीन एयरपोर्ट पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

कल सुबह आंध्र-प्रदेश के लेपाक्षी में  वीरभद्र मंदिर में पूजा की

प्रधानमंत्री A मंगलवार शाम को केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। ्र्रपीएम मोदी एर्नाकुलम और त्रिशूर जिलों में निजी, सार्वजनिक और पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए केरल दौरे पर आए थे। बता दें अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से ठीक 6 दिन पहले पीएम मंगलवार को आंध्र-प्रदेश के लेपाक्षी गए थे और वहां उन्होंने 486 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में पूजा की। साथ ही मंदिर में प्रधानमंत्री ने राम भजन किया और रंगनाथ रामायण पर आधारित कठपुतलियों की रामकथा भी देखी।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE