PM Awas Yojana : अब पात्र परिवार 30 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन , जाने अपडेट

0
313
Pradhan Mantri Awas Yojana : लाभार्थियों को पक्का घर बनाने के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता ,कैसे देखे सूचि में अपना नाम
Pradhan Mantri Awas Yojana : लाभार्थियों को पक्का घर बनाने के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता ,कैसे देखे सूचि में अपना नाम

PM Awas Yojana : सरकार द्वारा पीएम आवास योजना को जून 2015 में शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य नगरों व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले निर्धन लोगो के लिए घर प्रदान करना है। लाखो लोगो स्वरा इस योजना का लाभ उठाया जा रहा है।

पीएम आवास योजना को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आयी है अब इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम सीमा बड़ा दी गयी है। पात्र परिवार 30 अप्रैल तक आवास प्लस पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च तय की गयी थी।

आवास प्लस पोर्टल के माध्यम से आवेदन

जो परिवार वर्ष 2017-18 में किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे, वे योजना में आवेदन कर सकते हैं। पात्र परिवार का कोई व्यक्ति अपने स्तर पर भी आवास प्लस पोर्टल के माध्यम से आवेदन जमा करा सकता है। साथ ही, इस योजना के लिए लोगों का पंजीकरण कराने के लिए पंचायतों के ग्राम सचिवों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

ऐसी स्थिति में पात्र परिवार किसी भी तरह से योजना के लिए पंजीकरण करा सकता है। भविष्य में सरकार इन पंजीकृत परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक के हिसाब से लक्ष्य देगी।

पात्र परिवारों को तीन किस्तों में सहायता राशि

झज्जर में जिला परिषद चेयरमैन कैप्टन बिरधाना ने बताया कि 30 अप्रैल तक आवेदन करने के अलावा इसका सर्वे भी एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को तीन किस्तों में सहायता राशि दी जाती है। मकान निर्माण के लिए तीन किस्तों में कुल 1.38 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

पहली किस्त में 45 हजार रुपये, दूसरी में 60 रुपये और तीसरी व अंतिम किस्त में 33 हजार रुपये जारी किए जाते हैं। साथ ही मनरेगा के 374 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 90 दिन की मजदूरी के रूप में 33,360 रुपये और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये दिए जाते हैं।

कैसे करे आवेदन

ग्राम सचिव पात्र परिवारों के घर जाकर सर्वे कर रहे हैं और वहीं से मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आवेदन करेंगे। अगर कोई ग्रामीण खुद आवेदन करना चाहता है तो वह आवास प्लस एप का इस्तेमाल कर सकता है। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम सचिव से संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : E-Shram Portal : कैसे उठाये ई-श्रम पोर्टल का लाभ देखे पूर्ण जानकारी