इधर सरकार चंडीगढ़ में कर रही बेअदबी पर सख्त कानून लाने की तैयारी
Amritsar Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला पिछले कई दशक से एक ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है। हर विधानसभा चुनाव में इसपर खूब चर्चा होती है लेकिन चुनाव गुजर जाने के बाद फिर से यह गौण हो जाता है। इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार विधानसभा में बेअदबी मामलों पर सख्त कानून लाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है। उम्मीद है कि आज पंजाब विधानसभा में इसपर सख्त कानून पास कर दिया जाएगा। वहीं इस बीच अमृतसर में एक बार फिर से बेअदबी की घटना सामने आई है। यहां पर कूड़ां एकत्रित करने वाली गाड़ी में श्री गुटका साहिब जी के अंग मिलने से सनसनी फैल गई।
रंजीत एवेन्यू का मामला, सिख संगठनों में रोष
अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में कूड़ा उठाने वाली एक गाड़ी से गुटका साहिब के अंग बरामद हुए हैं। गुटका साहिब के अंग बरामद होने से सिख संगठनों में रोष फैल गया। हालांकि गाड़ी चालक ने गुटका साहिब के अंग मिलने पर तुरंत रंजीत एवेन्यू डी ब्लॉक में गुरुद्वारा साहिब में जमा करवा दिए। लेकिन गुरुद्वारा प्रबंधकों ने इस बात से इनकार कर दिया। वहीं सिख संगठनों की ओर से गुटका साहिब की बेअदबी पर कड़ा रोष जाहिर किया गया और मांग की गई कि जिन लोगों की ओर से इस तरह की हरकत की गई है, उनकी तुरंत पहचान की जाए और उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए।
कानून के तहत सख्त सजा का हो सकता है प्रावधान
माना जा रहा है कि इस कानून में बेअदबी करने वालों को 10 साल तक की कैद की सजा का प्रावधान किया जा सकता है। बेअदबी के कारण हिंसा या हिंसा में किसी की मौत की सूरत में आजीवन कारावास का प्रावधान भी इसमें शामिल हो सकता है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सिर्फ कानून बन जाने से ही इन घटनाओं पर लगाम लग सकेगी?
ये भी पढ़ें : Punjab News : युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने की जरूरत : सीएम