Parliament Monsoon Session, (आज समाज), नई दिल्ली: बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर संसद के अलावा बिहार विधानसभ में भी आज फिर हंगामा जारी है। विपक्षी दलों के सांसदों ने आज लोकसभा में आसन के पास पहुंचकर बिहार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर हंगामा किया और काले कपड़े लहराए। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कड़ी नाराजगी जताई। स्थिति को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
सड़क का आचरण संसद के अंदर न करें सांसद : ओम बिरला
ओम बिरला ने प्रदर्शन में शामिल सांसदों से काले कपड़े लहराने पर कहा कि सड़क का आचरण संसद के अंदर न करें। हालांकि विपक्षी दलों कांग्रेस, डीएमके, समाजवादी पार्टी आदि के सांसदों ने इसके बावजूद संसद के बाहर व भीतर विरोध प्रदर्शन जारी रखा और चुनाव आयोग द्वारा बिहार में करवाए जा रहे वोटर लिस्ट के एसआईआर को लोकतंत्र की हत्या की कोशिश करार दिया।
राहुल गांधी ने किया मतदाता धोखाधड़ी का दावा
बिहार एसआईआर विवाद के बीच राहुल गांधी ने लोकसभा और विभिन्न विधानसभा चुनावों में मतदाता धोखाधड़ी का दावा किया। उन्होंने कहा, यह सिर्फ़ 52 लाख मतदाताओं का मामला नहीं है। राहुल ने कहा, हमने चुनाव आयोग से मतदाता सूची मांगी, कोई जवाब नहीं मिला। हमने वीडियो फुटेज मांगे, उन्होंने कानून बदल दिया।
राजनीति के लिए संसद को बाधित करने का आरोप
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने विपक्ष पर राजनीति के लिए संसद को बाधित करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी दलों के सांसद अंदर बैठते ही नहीं और दावा करते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, वे झूठ बोल रहे हैं, जब जीतते हैं तो कुछ नहीं कहते, जब हारते हैं तो ईवीएम और मतदाता सूची को दोष देते हैं। पिछले तीन दिनों से राहुल गांधी और विपक्ष संसद की कार्यवाही को प्रभावित कर रहे हैं और देश की जनता यह सब देख रही है।
ऑपरेशन सिंदूर पर अगले सप्ताह हो सकती है चर्चा
विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर पर भी तत्काल चर्चा की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने यह मांग उठाई है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इस मुद्दे पर अगले हफ्ते लोकसभा और राज्यसभा दोनों में चर्चा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : Constitution: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जल्द