- राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते सोमवार तक स्थगित
- लोकसभा में भी हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
Parliament Monsoon Session-2025, (आज समाज), नई दिल्ली: विपक्षी दलों के सांसद अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने व बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर आज भी संसद के बाहर व अंदर हंगामा कर रहे हैं। वे ‘एसआईआर लोकतंत्र का वार’ के बैनर तले सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। कई के हाथों में ‘नो एसआईआर’ के पोस्टर हैं। इंडिया ब्लॉक के सांसद में प्रदर्शन में शामिल हैं। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 4 अगस्त तक स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
यूएस टैरिफ: हम घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेंगे : पीयूष गोयल
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा में उपसभापति ने कहा, बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है। उनके यह कहने के बावजूद हंगामा जारी रहा। यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करने को लेकर विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार को भी संसद के अंदर व बाहर हंगामा किया। मामले में केंद्र सरकार की तरफ से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा, हम अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर बात जारी है।
निर्यात में लगातार बढ़ोतरी जारी : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री
पीयूष गोयल ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर कहा, 10-15 फीसदी टैरिफ लगाने की बात हुई थी। दोनों पक्षों के बीच चार बार बात हो चुकी है। इसके अलावा आनलाइन मीटिंग्स भी हुई हैं। उन्होंने दोहराया, हम अपने उद्योगों को बचाएंगे और देशहित में हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने यह भी कहा कि भारत निरंतर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। देश के निर्यात में लगातार बढ़ोतरी जारी है और वैश्विक विकास में भारत का 16 फीसदी योगदान है।
प्रधानमंत्री दोस्त बनाते हैं और बदले में हमें ऐसी चीजें मिलती हैं
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा पर केरल के वायनाड से कांग्रेस एमपी प्रियंका गांधी कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जगह अपने दोस्त बनाते हैं और बदले में हमें इस तरह की चीजें ही मिलती हैं। उधर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा महासचिव को सदन में कार्य स्थगन नोटिस देकर अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ पर चर्चा की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के बाद शेयर बाजार में 25.5 लाख करोड़ का नुकसान सामने आई है। उन्होंने कहा, ट्रंप के इस कदम का MSME पर गंभीर इसर होगा।