हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड : विक्टर स्कूल ने एक बार फिर रचा इतिहास – स्कूल की छात्रा सिया जिले में प्रथम स्थान पर

0
410
Panipat News/Victor School once again created history - school student Siya stood first in the district
Panipat News/Victor School once again created history - school student Siya stood first in the district
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवीं कक्षा का परीक्षा – परिणाम जारी किया गया। हर वर्ष की भान्ति इस बार भी तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुल 116 विद्यार्थियों में से 58 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। छात्रा सिया ने पूरे जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया। 494 अंक लेकर सिया ने इतिहास रच दिया। वहीं अर्शदीप कौर ने 481 अंक लेकर दूसरा व साक्षी राय ने 474 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।

 

 

Panipat News/Victor School once again created history - school student Siya stood first in the district
Panipat News/Victor School once again created history – school student Siya stood first in the district

मैनेजर गांधी ने सभी विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ को भी बधाई दी

पिछले 15 वर्षों से हर वर्ष स्कूल का कोई न कोई विद्यार्थी टॉप करता रहा है। इस वर्ष भी स्कूल का परिणाम शानदार रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों का जोश देखते ही बनता था। विद्यार्थियों ने ख़ुशी के इस पल को नाच – गाकर सांझा किया। मैनेजर विक्रम गांधी ने सभी विद्यार्थियों को एवं स्कूल स्टाफ को भी बधाई दी। प्रिंसिपल श्रेष्ठा गाँधी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अध्यापक बलकार सिंह, गगन, उषा मनुजा, मीनाक्षी, सोनम, दीपक जैन, सुदेश व सपना चोपड़ा उपस्थित रहे।
SHARE