
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बुधवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला वार्ड 10 रानी महल पानीपत में पढ़ने वाले 110 विद्यार्थियों को समाजसेवी हरीश बंसल के द्वारा भीषण सर्दी को देखते हुए जर्सी का वितरण किया गया। स्थानीय कबीर धर्मशाला में मुख्य अतिथि हरीश बंसल को बुके देकर मुख्य शिक्षिका उमेश कुमारी, पूर्व पार्षद रामकुमार सैनी और स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बीते कई दिन से सर्दी के कारण व शीत लहर से तापमान में गिरावट से बच्चो को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चों को जिस चीज की जरूरत होगी, वह हमेशा मदद के लिए तैयार मिलेंगे
इसी को देखते हुए शिक्षक बोधराज ने बच्चों की मदद करने के लिए कहा जिस पर इन्होंने आज विद्यालय में आकर बच्चों को अपने हाथों से जर्सी वितरित की व विद्यार्थियों को सर्दी से बचने के लिए भी प्रेरित करते हुए कहा कि हम घर से बाहर ज्यादा नहीं जाना चाहिए, क्योंकि इस समय बच्चे ठंड की चपेट में आकर बीमार हो जाते हैं। साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों की सेहत पर ध्यान रखने को कहा। उन्होंने बताया कि स्कूल में आकर बच्चों की मदद करने में उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है और वे भविष्य में भी जब भी बच्चों को जिस चीज की जरूरत होगी, वह हमेशा मदद के लिए तैयार मिलेंगे।
जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद करने से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है
रामकुमार सैनी ने कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद करने से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है और स्वयं भी सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। विद्यालय के शिक्षक बोधराज समय समय पर समाजसेवियों की मदद से विद्यार्थियों की सहायता करवाते रहते हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की और से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रामकुमार सैनी, मुख्य शिक्षिका उमेश कुमारी, शिक्षक बोधराज, रोशन लाल, आशीष नारंग भगत सिंह, रामरती, ज्योति आदि अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – Salman Khan Birthday: बर्थडे पर सल्लू ने एक्स गर्लफ्रेंड को माथे पर किया किस, गले लगाया
Connect With Us: Twitter Facebook