Sawan Kripal Ruhani Mission : सावन कृपाल रूहानी मिशन राजेंद्र आश्रम मांडी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

0
258
Panipat News/Sawan Kripal Ruhani Mission
Panipat News/Sawan Kripal Ruhani Mission
Aaj Samaj (आज समाज),Sawan Kripal Ruhani Mission,पानीपत : सावन कृपाल रूहानी मिशन राजेंद्र आश्रम सत्संग भवन मांडी की तरफ से रविवार को एक ब्लड कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष पानीपत सुखबीर सिंह मलिक ने भाग लिया। यह रक्तदान शिविर पानीपत इसराना विधानसभा की मांडी गांव में लगाया गया। इस मे सुखबीर मलिक को मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदान सबसे बड़ा दान

इस रक्त शिविर में 80 से 85 लोगों ने रक्तदान किया। सुखबीर मलिक ने कहा इसराना विधानसभा के मांडी गांव के लोग बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने यह रक्तदान शिविर के आयोजन को पूरा समर्थन दिया। रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि जिस दान से किसी जीव की जान बचाई जा सके वह दान सबसे बड़ा दान होता है। हम लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सावन कृपाल रूहानी मिशन के आयोजक ने कहा हम इस प्रकार के रक्तदान शिविर लगातार लगाते रहते हैं। एक प्रकार की यह मानव सेवा है।

सभी व्यक्तियों को सम्मानित किया

राजेश कुमार शक्ति आश्रम मंडी, सोशल सर्विस जोन कोऑर्डिनेटर पंकज सचदेवा पानीपत, रामकुमार, राजेंद्र कुमार, विजय पाल, राजेश कुमार सेठी, राम कुमार, प्रधान राजेंद्र, कैशियर सरदार जोनी सग्गू, कविता सचदेवा पानीपत, प्रवीण सत्येंद्र संजय करण सिंह राजकुमार पलड़ी के सहयोग से यह रक्तदान शिविर पूरा हुआ। इस मौके पर सुखबीर मलिक, डॉ सुरेंद्र सिंह मांडी, वीरेंद्र आर्य, राजकुमार मुंडे, मनमोहन सिंह, मुकेश शर्मा, संदीप मनचंदा आदि सभी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
SHARE