बाल सरंक्षण समिति व किशोर न्याय अधिनियम के तहत जिलें में चल रहे कार्याे की हुई समीक्षा बैठक

0
227
Panipat News/Review meeting of the ongoing works in the district under Child Protection Committee and Juvenile Justice Act
Panipat News/Review meeting of the ongoing works in the district under Child Protection Committee and Juvenile Justice Act
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला बाल सरंक्षण समिति व किशोर न्याय अधिनियम के तहत चल रहे कार्याे की प्रगति बारे जानने के लिए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी सबंधित अधिकारियों को  निर्देश देेेते हुए कहा कि बाल सरंक्षण समिति व किशोर न्याय बोर्ड बच्चों के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सबंधित अधिकारी बच्चों से जुड़े कार्याे का तत्परता एवं निष्ठा पूर्वक करने का प्रयास करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के लिए ओर तेजी लाएं।

 

Panipat News/Review meeting of the ongoing works in the district under Child Protection Committee and Juvenile Justice Act
Panipat News/Review meeting of the ongoing works in the district under Child Protection Committee and Juvenile Justice Act

बिना वर्दी के कार्य करते हुए बच्चों की काउंसिलंग करें

उपायुक्त सुशील सारवान ने सबंधित अधिकारियों व विशेषकर पुलिस कर्मचारियों को निर्देश देतेे हुए कहा कि बच्चों से संबधित केस में साधे वेश में बिना वर्दी के कार्य करते हुए बच्चों की काउंसिलंग करें। उन्होंने संबधित अधिकारियों को समय-समय पर स्थानीय अधिनस्थ चाईल्ड केयर सेंटरों का अवश्य दौरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वोत्तम हित और बाल सरंक्षण के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। बैठक में सीटीएम राजेश सोनी, सीएमओ डॉ. जितेन्द्र कादियान,  डीएसपी ओमप्रकाश और जिला बाल सरंक्षण अधिकारी निधि गुप्ता, कानूनी सलाहकार सुमन खर्ब तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE