सार्वजनिक शौचालय की गंदगी खुले गड्ढे में डालने से लोग परेशान

0
238
Panipat News/People upset by putting the dirt of public toilets in open pits
Panipat News/People upset by putting the dirt of public toilets in open pits
आज समाज डिजिटल,  Panipat News :
पानीपत। सरकार एक तरफ तो स्वच्छता का नारा लगाते हुए बड़े-बड़े दावे करने से पीछे नहीं हटती वहीं रेलवे स्टेशन के पास चुलकाना मोड़ के सामने सार्वजनिक शौचालय की गंदगी को पिछले काफी दिनों से खुले गड्ढे में डाली जा रही है। इससे हर समय वहां बदबू का आलम रहता है और आसपास रेहड़ी, फड़ी लगाने वालों को भी परेशानी होती है।
उल्लेखनीय है कि शहर में जगह-जगह सार्वजनिक शौचालय रखे गए है।

 

 

Panipat News/People upset by putting the dirt of public toilets in open pits
Panipat News/People upset by putting the dirt of public toilets in open pits
चुलकाना मोड़ के पास रेलवे रोड पर भी दो सार्वजनिक शौचालय हैं। इसकी गंदगी को सीवरेज में डाला जा रहा था। लेकिन कुछ दिन पहले पाईप टूटने के कारण बाहर फैल रही गंदगी को जुगाड़ करते हुए शौचालय के पीछे खोदे गए गड्डे में डाली जा रही है। जबकि नगरपालिका द्वारा शौचालयों की मरम्मत, साफ सफाई का ठेका भी दिया गया है। इसके कारण हर समय वहां पर बदबू फैली रहती है। पास ही रेहड़ी, फड़ी वाले भी अपना सामान बेचते हैं। गंदगी और बदबू के कारण उन्हें भी परेशानी होती है और दिनभर स्टेशन पर भी लोगों का आना जाना लगा रहता है। जबकि उसके साथ ही रैन बसेरा भी है। इस बारे में नपा सचिव प्रदीप कुमार का कहना है कि सफाई निरीक्षक को समस्या के समाधान के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE