आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बच्चों को मंच पर जरूर बोलना चाहिए : राजीव परुथी

0
321
Panipat News/PCC Academy Panipat
Panipat News/PCC Academy Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। रविवार को पीसीसी एकेडमी में बच्चों के अंदर मंच पर बोलने का डर को खत्म करने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने मंच पर आकर अपने डर को खत्म करने का प्रयास किया। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा यदि आपके अंदर मंच पर बोलने की कला नहीं है तो आप अच्छे नेता एवं प्रवक्ता नहीं बन सकते। इस मौके पर बच्चों ने देश में हो रही राजनीति जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

ज्ञान का ना होना ही डर है

पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा यदि आज का युवा पीढ़ी मंच पर बोलने से डरेगा एवं इंटरव्यू के दौरान और असफलता हासिल होने का मुख्य कारण आत्मविश्वास की कमी होना है, इसलिए हमें अपने अंदर आत्मविश्वास की भावना को बढ़ाने के लिए मंच पर जरूर बोलना चाहिए। राजीव के अनुसार मंच पर बोलने वालों के हाथ में ही देश की सत्ता संभालने की जिम्मेदारी होती है। इस मौके पर शिल्पा परुथी ने कहा ज्ञान का ना होना ही डर है। हमें अपने अंदर ज्ञान की भावना को बढ़ाना चाहिए। शिल्पा के अनुसार आज की युवा पीढ़ी यह सोचती है यह मेरे काम का है और यह मेरे काम का नहीं जो कि गलत है। शिल्पा परुथी ने कहा युवा पीढ़ी को हर चीज का ज्ञान होना चाहिए।

 

Panipat News/PCC Academy Panipat
Panipat News/PCC Academy Panipat

भाषण प्रतियोगिता में रीना प्रथम

जिन विषयों पर वह रूचि रखते हैं उसके साथ साथ उनको उन विषयों पर भी ज्ञान होना चाहिए, जो देश में हो रहा है। इस मौके पर बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से देश में हो रही राजनीति पर पर्दा उठाया। इस मौके पर रीना ने बड़े अच्छे ढंग से मंच को संभालते हुए भाषण के माध्यम से बच्चों का मन मोहा एवं प्रथम स्थान पर हासिल किया। द्वितीय स्थान पर संजना एवं गुंजन अरोड़ा रही। इस मौके पर बच्चों ने पीसीसी एकेडमी का तहे दिल से धन्यवाद किया। पीसीसी एकेडमी एकमात्र ऐसा संस्थान है, जहां पर अंग्रेजी बोलना सिखाने के साथ साथ जिंदगी को जीने के सही तरीके भी सिखाए जाते हैं। ऐसा बच्चों ने कहा इस मौके पर ज्योति, भव्या, संजना, सारिका, मीनू मलिक, रीना, श्वेता, पारुल व कविता आदि मौजूद रहे।
SHARE