पानीपत शहर विधानसभा में 109 करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य -मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी मंजूरी

0
242
Panipat News/Development work will be done in Panipat city assembly at a cost of 109 crores
Panipat News/Development work will be done in Panipat city assembly at a cost of 109 crores
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत शहर विधानसभा में 109 करोड़ की लागत से सीवर लाइन, पीने की पाईप लाईन बिछाने की मंजूरी, बरसाती पानी की निकासी के लिए नाले बनाने की मंजूरी एवं माॅडल टाउन के विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु राशि स्वीकृत कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि विधायक प्रमोद विज अपने चुनावी वादे के अनुसार लंबे समय से इन विकास कार्यों हेतु प्रयासरत थे एवं  इन कार्यो की फिजीबिलटी और डिटेयल रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष प्रस्तुत करते हुए विकास कार्यों की मंजूरी हेतु अपील की थी ,जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुहर लगाते हुए विकास कार्यो को मंजूरी दे दी है एवं जल्द से जल्द विकास कार्यो के चालू करने के निर्देश दिए है

यह होंगे विकास कार्य

1. सीवर लाइन : पानीपत शहर विधानसभा में लंबे समय से ओपन सीवर सिस्टम है लंबे समय से सीवर लाइन खस्ताहाल पङी  अब 34 .48 करोड़ की लागत से पानीपत शहर विधानसभा में सीवर लाइन बिछाई जाएगी
2. पाइपलाइन: 25 .19 करोड़ की लागत से शहर विधानसभा में पीने के पानी की पाईप लाईन बिछाई जाएंगी बता दे कि इस परियोजना का लाभ विशेष तौर पर पुराने शहरी क्षेत्र के वासियों को मिलेगा एवं नई पाईप लाइन बिछने से घर घर तक जल असानी से उपलब्ध हो सकेगा
3. बरसाती पानी की निकासी के लिए बनेंगे नाले : बरसात में पानीपत शहर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहर मे पक्के नाले बनाने हेतु 23.53 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी शीघ्र ही इन नालों का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा एवं टेंडर लगाए जाएंगे
4. माॅडल टाउन का होगा सौंदर्यीकरण : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने माॅडल टाउन के विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु 25.84 करोङ की राशि स्वीकृत की हैं शीघ्र ही विकास कार्य प्रारंभ किए जाएंगे

 

 

Panipat News/Development work will be done in Panipat city assembly at a cost of 109 crores
Panipat News/Development work will be done in Panipat city assembly at a cost of 109 crores

विधायक विज ने जताया आभार

पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर की समस्याओं को हल करने हेतु लंबे समय से प्रयासरत थे। लगातार मुख्यमंत्री मनोहर लाल से प्रोजेक्ट रिपोर्ट के माध्यम से समस्याओं से अवगत करा रहे थे, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया एवं विकास कार्यों हेतु मंजूरी प्रदान की। उन्होंने कहा मैं मुख्यमंत्री का पानीपत की जनता की ओर से धन्यवाद व्यक्त करता हूँ कि पानीपत के प्रति वो विशेष लगाव रखते हैं एवं पूरे प्रदेश के विकास हेतु सदैव चिंतित रहते हैं। मुख्यमंत्री की सबका साथ- सबका विकास की सोच धरातल पर सफल होती नजर आ रही है एवं प्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है।
SHARE