Panipat News : “न्यू डाइट सिस्टम हेल्थ कैंप” में देशभर से आए प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

0
74
Participants from across the country took part in the New Diet System Health Camp

(Panipat News) पानीपत। “न्यू डाइट सिस्टम” पर आधारित एक विशेष हेल्थ कैंप का आयोजन ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर, पानीपत में किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य शुद्ध आहार, सात्विक जीवनशैली, ध्यान, प्राकृतिक उपचार और उपवास के माध्यम से संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना था। ईश्वरीय खजाना टीम की और से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एनडीएस विशेषज्ञ बीके विशाल, बीके शालू, लता नरूला एवं ज्ञान मानसरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण रहे।

उन्होंने स्वास्थ्य को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से समझाते हुए बताया कि कैसे शुद्ध आहार, जूस व एनीमा द्वारा डिटॉक्स, प्लांट-बेस्ड मिल्क, और मेडिटेशन को औषधि की तरह अपनाकर गंभीर बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है। बीके विशाल ने बताया कि पका हुआ भोजन अपनी जीवन शक्ति खो देता है। इसलिए जहां तक हो सके कच्चा भोजन ज्यादा खाना चाहिए। क्योकि पकाकर खाने से भोजन की 90 प्रतिशत शक्ति खत्म हो जाती है।

कार्यक्रम की विशेष झलकियाँ
• मेडिटेशन को मेडिसिन की तरह उपयोग करने का प्रशिक्षण
• इंटरमिटेंट फास्टिंग द्वारा नेचुरल हीलिंग
• रसाहार और एनीमा के माध्यम से डिटॉक्स
• प्लांट-बेस्ड दूध और प्राकृतिक आहार के लाभ
यह कैंप ईश्वरीय यूनिवर्सिटी की शिक्षा शाखा (RERF) के अनुसंधान सहयोग से आयोजित किया गया। प्रतिभागियों ने इस शिविर को अत्यंत लाभकारी, प्रेरणादायक और जीवन परिवर्तनकारी बताया।

Panipat News : मेयर कोमल सैनी ने अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना के तहत 25 जोड़ों को चेक वितरित किए