panipat news डॉ. एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में स्वतंत्र लेखन क्रियाकलाप आयोजन

0
285
organizing independent writing activities

पानीपत। बुधवार को डॉ. एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में स्वतंत्र लेखन क्रिया कलाप का आयोजन किया गया। लेखन प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस क्रियाकलाप का आयोजन कक्षा कक्ष में किया गया। इस क्रियाकलाप में कक्षा नौवीं के लिए विद्यार्थी जीवन में अभ्यास का महत्व, मेरा परिवार बचपन की यादें और दसवीं के लिए यदि मैं शिक्षक होता तो अपने विद्यार्थियों से क्या अपेक्षाएं रखता तथा सोशल मीडिया का मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव इस स्वतंत्र लेखन के विषय रहे। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर मंजू सेतिया, डॉक्टर अंजलि दीवान ने लेखन- प्रतियोगिता के महत्व को प्रकट करते हुए कहा कि स्वतंत्र लेखन अथवा मुक्त लेखन के माध्यम से शिक्षार्थी स्वयं के विचारों को व्यक्त करना सीखते हैं। लेखन का अभ्यास, विद्यार्थियों को घटनाओं का वर्णन करने और रोजमर्रा की जिंदगी पर रिपोर्ट लिखने में सक्षम बनाता है। वहीं विद्यार्थी की स्वतंत्र लेखन प्रकृति, भावनाओं, संवेगों, भाषा के अलंकार, प्रवाह, विचारों के संगठन कौशल का मानक परीक्षण होता है।