राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के डिजाईनर पिंगली वैंकेया को जिला प्रशासन ने जन्म दिवस पर याद किया

0
238
Panipat News/National flag Tricolor designer Pingali Venkaiah was remembered by the district administration on his birthday
Panipat News/National flag Tricolor designer Pingali Venkaiah was remembered by the district administration on his birthday
  • आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा अभियान राष्ट्रभक्ति से जुड़ा
  • आमजन को लेना चाहिए इसमें भाग: डीसी सुशील सारवान

 

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत । डीसी सुशील सारवान ने मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से हर घर तिरंगा अभियान से संबंधित बैठक में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के डिजाईनर पिंगली वैकेया को जन्म दिवस पर याद करते हुए कहा कि इस महान शख्शियत को भारत का गौरव बताया और कहा कि आज ऐसी महान शख्शियत पिंगली वैकेया का जन्म दिवस है जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की कल्पना की थी।

 

 

Panipat News/National flag Tricolor designer Pingali Venkaiah was remembered by the district administration on his birthday
Panipat News/National flag Tricolor designer Pingali Venkaiah was remembered by the district administration on his birthday

 

इस मुहिम से युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होगी

उन्होंने कहा कि देश की आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराने के लिए असंख्य वीर शहीदों ने अपने प्राणों की बाजी लगाई है। भारत सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने की जो मुहिम चलाई है, वह अपने आप में राष्ट्रभक्ति की एक अनूठी मिसाल है। नि:संदेह इस मुहिम से युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होगी। सरकार द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार सभी अधिकारी निर्देशों की पालना करें और इस अभियान को आगे बढ़ाएं।

 

 

 

SHARE