Lions Club Panipat Greater : वी डेकोर में भंडारा लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण किया  

0
269
Panipat News-Lions Club Panipat Greater
Panipat News-Lions Club Panipat Greater
Aaj Samaj (आज समाज),Lions Club Panipat Greater, पानीपत : लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर द्वारा पानीपत रिफाइनरी रोड पर स्थित वी डेकोर में भंडारा लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण किया गया। लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर के प्रधान पवन ढींगरा, सचिव रविंद्र जैन, कोषाध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विनय गर्ग ,जॉन चेयर पर्सन तनेजा, प्रोजेक्ट चेयरमैन पंकज ढींगरा क्लब के वरिष्ठ सदस्य सियाराम गुप्ता एवं हरिमोहन गुप्ता का स्वागत किया गया। क्लब सभी पदाधिकारियों ने पहले भंडारा वितरण किया उसके बाद पौधारोपण किया। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनय गर्ग ने कहा कि लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर ने आज नए सत्र की शुरुआत करते हुए भंडारा वितरण के साथ-साथ पौधारोपण करके सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधे रोपे गए हैं उन्हें पेड़ बनाने तक उनकी देखभाल जरूरी है तभी पौधारोपण सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि क्लब शीघ्र ही जरूरतमंद लोगों के लिए आई हॉस्पिटल बनवाने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब का मकसद जरूरतमंदों की मदद करना है इसी उद्देश्य से क्लब कार्यों में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें : NIILM University : एन आईआई एल एम अंडर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू

यह भी पढ़ें :Watermelon Benefits: गर्मियों में तरबूज खाने से मिलते है गजब के फायदे, जानिए 5 बड़े फायदों के बारें में

Connect With Us: Twitter Facebook