Kabir Jayanti : कबीर के बताए रास्ते पर चले तो जीवन की आधे से ज्यादा समस्याओ का समाधान होगा : कालू पेंटर

0
657
Panipat News/Kabir Jayanti
Panipat News/Kabir Jayanti
Aaj Samaj (आज समाज),Kabir Jayanti,पानीपत: रविवार को क्षेत्र के गांव जोशी, सिठाना, उरलाना, नारा, मतलौडा समेत कई गांवों में कबीर जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। बीजेपी से टीकटार्थी कालू पेंटर ने नारा गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कबीर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर सामुहिक भण्डारे का आयोजन किया। जहां पर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में कालू पेंटर ने कहा कि सदगुरू संत कबीर दास एक महान समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज को एक नई दिशा दिखाई। अगर हम उनके बताए विचारो को अपनाएं तो जीवन की आधे से ज्यादा परेशानियों का समाधान घर बैठे हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य की जितनी इच्छाएं होगी। उतनी ही परेशानी बढ़ेगी। मनुष्य में त्याग व तपस्या की उसके व्यक्तित्व को निखारती है।

यह भी पढ़ें :  Miyazaki Mango: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें : Congress Leader Sam Pitroda: सबसे अधिक आबादी वाले देश के पीएम मोदी  हर जगह सम्मान के हकदार

Connect With Us: Twitter Facebook