(Panipat News) पानीपत। जन सेवा दल द्वारा फूल विसर्जन के लिए पांच बसे भाजपा नेता नवीन भाटिया ने हरि झंडी दे कर रवाना किया। नवीन भाटिया ने जनसेवा दल के कार्यों सराहना की। भाजपा नेता व समाज सेवी विजय सहगल ने कहा कि पानीपत में जनसेवा दल सेवा के विषय मिसाल है, जो सेवा का कार्य कोई नहीं कर सकता उसके लिए जन सेवादल हमेशा तैयार रहती है। भाजपा नेता चेतन तनेजा ने कहा जनसेवा दल कोरोना काल की मिसाल है। मदद बैंक के प्रधान विकी बत्रा इस फूल विसर्जन के लिए पांच बसे बुजुर्गों को और आशियाना में रहने वाले मंदबुद्धि विकलांग लोगों को लेकर गई है। कुछ ऐसे परिवार जिन्होंने हरिद्वार देखा भी नहीं, जब वो गंगा में स्नान करेंगे तो जनसेवा दल को बहुत आशीर्वाद देंगे।
सचिव चमन गुलाटी का कहना है यह कार्य शहर की समाजिक संस्था उद्योगपति के सहयोग से चलती है। जनसेवा चल की पूरी टीम और जितने भी लोग आज हमारे साथ हरिद्वार गए हैं। सभी मां गंगा के तट पर प्रार्थना करेंगे कि हमारा हिंदुस्तान विजय रहे पाकिस्तान ने जो आतंक फेलाया है। भारत देश पूरे पाकिस्तान के आतंकवाद को खत्म करेगा और भारत देश को विजय बनाएगा यही प्राथना मां गंगा के तट पर सभी करेंगे और कल सुबह रविवार ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर 10:00 बजे हवन यज्ञ होगा 11:00 बजे फूलों का विसर्जन होगा और 12:00 बजे भंडारा होगा। इसमें देश के महान संत अरुण दास महाराज, संत लोकेश दास महाराज, पानीपत से निरंजन दास महाराज, ब्रह्मर्षि महाराज, आनंद प्रकाश और काफी संत इस फूल विसर्जन के लिए आशीर्वाद देने के लिए मां गंगा के तट पर पहुंच रहे हैं जितनी भी सेवादार करें हैं अभी अपने हाथों से फूलों का विसर्जन करेंगे।
Panipat News : ओपरेशन सिंदूर पर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का संदेश