नृत्य व संगीत में अद्भुत कला प्रदर्शन डॉ. एमकेके विद्यार्थी जिले में प्रथम

0
273
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। गुरुवार को सतयुग दर्शन कला केंद्र द्वारा संगीत व नृत्य प्रतियोगिता का पांचवें स्तर का आयोजन किया गया, जिसमें पानीपत के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखलाया। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर संगीत और नृत्य दोनों ही प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में नृत्य कला में मेघा दीक्षित वालिया और गायन कला में अध्यापक अभिजीत व अध्यापिका शिखा ने मार्गदर्शन किया। इस प्रतियों के लिए बच्चों ने बहुत परिश्रम व निरंतर अभ्यास किया जिसके फलस्वरूप उनका प्रदर्शन अद्भुत और अद्वितीय रहा।

 

Panipat News/Dr. MKK Students was the first in the district to perform wonderful art in dance and music.
Panipat News/Dr. MKK Students was the first in the district to perform wonderful art in dance and music.

संगीत व नृत्य मन और मस्तिष्क को प्रसन्न कर देते हैं

विद्यार्थियों के इस उच्च कोटि के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक आरएल सैनी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संगीत व नृत्य मन और मस्तिष्क को प्रसन्न कर देते हैं। हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को पुनर्जीवित करने की जो स्निग्ध व आश्चर्यजनक शक्ति है वह संगीत में ही है। संगीत के प्राणोन्दकारी प्रभाव को देखकर  विचार सुखद अनुभव में बदल जाते हैं। इसलिए विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ संगीत व नृत्य कला में भी रूचि जागृत करने को प्रेरित करना चाहिए। जिसमें भविष्य में देश को ही नहीं वरण पूरे विश्व को एक उच्च कोटि का संगीतकार व नृत्य कला में निपुण कलाकार मिल सकें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया व गतिविधि प्रभारी दूसरी मीरा मारवाह ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
SHARE