कुत्तों ने किया एक काले हिरण का शिकार, जख्मी हिरण की हुई मौत

0
257
Panipat News/Dogs hunted a black deer.injured deer died
Panipat News/Dogs hunted a black deer.injured deer died
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत के गांव आहुलाना के जंगलों में कुत्तों ने एक काला हिरण का शिकार कर लिया। कुत्तों ने हिरण को करीब 10 जगहों से नोचा था। घायल अवस्था में हिरण को गौ रक्षा दल के सदस्य बेसहारा गोवंश चिकित्सालय ले गए। जहां इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई। पशु चिकित्सक समालखा के डॉक्टर सलेश सिंह ने बताया कि हिरण 70 प्रतिशत जख्मी था। उसके शरीर से रक्त रिसाव बहुत हो चुका था। उसे गत दोपहर करीब 3 बजे लाया गया था। रात 12 बजे के करीब उसकी मौत हो गई। वन विभाग को इसके बारे में सूचित किया गया। शव का पोस्टमार्टम करके वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया। हिरण को सुनिश्चित जगह पर दफनाया गया है।

राजस्थान से आए गाय चराने वालों ने सूचना दी

गौ रक्षा दल पानीपत के प्रधान गुलशन सरोहा, जिला मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदिया ने बताया कि कल चुलकाना धाम के नजदीक आहुलाना गांव के जंगल में एक काले हिरण को कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया। राजस्थान से आए गाय चराने वालों ने इसको देखकर सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और मुश्किल से उस काले हिरण को काबू में किया। वहीं वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर सोनीपत व रोहतक के देवेंद्र हुड्डा और भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड से संदीप ​​​​​​​की सहायता से इसको सुरक्षित पकड़कर बेसहारा गोवंश चिकित्सालय में लाया गया।

ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत चिरायु योजना न होती तो शायद न बच पाती जान : मरीज इंद्रजीत

ये भी पढ़ें : हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ पहले स्थान पर

ये भी पढ़ें : मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE