पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में नराकास की 47वीं बैठक का आयोजन

0
252
Panipat News/47th meeting of Narakas organized at Panipat Refinery and Petrochemical Complex
Panipat News/47th meeting of Narakas organized at Panipat Refinery and Petrochemical Complex
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, पानीपत द्वारा पानीपत रिफाइनरी  के सभाकक्ष में 47वीं बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एम एल डहरिया, अध्यक्ष नराकास एवं कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने की। इस बैठक में ऑनलाइन माध्यम से एन सेंथिल कुमार, कार्यकारी निदेशक, एनआरपीएल भी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत पीआरपीसी गीत से की गई। वीरेंद्र सिंह रावत, महाप्रबंधक (ईएमएस ) द्वारा स्वागत संबोधन दिया गया।

प्रतियोगिताओं, अभिनव प्रयासों को भी सबके साथ साझा किया

बैठक में पानीपत स्थित नराकास सदस्य कार्यालयों के प्रशासनिक प्रधान एवं राजभाषा अधिकारी उपस्थित रहे। सदस्य सचिव प्रीति साह द्वारा सभी सदस्य कार्यालयों की छमाही राजभाषा प्रगति (जुलाई से दिसंबर 2022) रिपोर्टों की समीक्षा प्रस्तुति के माध्यम से की गई। इसके साथ ही सदस्य कार्यालयों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं, अभिनव प्रयासों को भी सबके साथ साझा किया गया।

छमाही पत्रिका स्नेहधारा के 25वें अंक का विमोचन किया

इस अवसर पर अध्यक्ष नराकास द्वारा नराकास पानीपत की छमाही पत्रिका स्नेहधारा के 25वें अंक का विमोचन किया गया। अपने संबोधन में डहरिया ने कहा कि समय की मांग को देखते हुए आधुनिक तकनीकों का सहारा लेकर हिन्दी कार्यान्वयन से संबन्धित अद्यतन जानकारी देने के लिए अनुभवी और निपुण व्यक्तित्व को संकाय सदस्य के रूप में आमंत्रित कर प्रशिक्षण की व्यवस्था कर हिन्दी कार्यान्वयन को और अधिक आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है।

विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया

अध्यक्ष नराकास द्वारा छमाही में आयोजित राजभाषा की विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि कैलेंडर वर्ष के अनुसार सभी कार्यालयों द्वारा हिन्दी कार्यक्रमों की सूची निर्धारित कर दी जाए और उसी अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाए। प्रीति साह, सदस्य सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया एवं बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत चिरायु योजना न होती तो शायद न बच पाती जान : मरीज इंद्रजीत

ये भी पढ़ें : हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ पहले स्थान पर

ये भी पढ़ें : मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE