World Health Day and Earth Day : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस एवं पृथ्वी दिवस का आयोजन

0
371
Panipat News/Celebration of World Health Day and Earth Day at Arya PG College
Panipat News/Celebration of World Health Day and Earth Day at Arya PG College
Aaj Samaj (आज समाज),World Health Day and Earth Day,पानीपत: आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ एवं ‘पृथ्वी दिवस’ पर कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस उपलक्ष में सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. नीलम आर्या सीनियर फॉरेंसिक ऑफिसर मधुबन, करनाल रही। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को “आओ मिलकर समाज को स्वस्थ बनाए” विषय पर प्रकाश डाला। इसके अलावा उन्होंने फॉरेंसिक विषय में किस प्रकार छात्र अपना योगदान दे सकते है एवं अपना भविष्य कैसे बना सकते है, से भी अवगत कराया।

विभिन्न प्रकार के रोचक कार्यक्रम का भी आयोजन किया

इस के तहत विभिन्न प्रकार के रोचक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. गीतांजलि धवन, वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बलकार सिंह, अंग्रेजी विभाग से डॉ. अनुराधा, डॉ. मीनल, रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल वर्मा सहित प्रो. सुचेता एवं प्रो. नवदीप मौजूद रहे। प्राचार्य ने बताया की समारोह के तहत वीडियोग्राफी में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा वर्षा प्रथम, केशव द्वितीय, एंजल तृतीय एवं निखिल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विज्ञापन बनावट में तमन्ना को प्रथम, वर्षा को द्वितीय, नैन्सी को तृतीय एवं शिर्ले, मोहिनी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कविता अनुवाचन में राहुल प्रथम, प्रिया नेहा ने द्वितीय एवं साक्षी, प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा नेहा एवं अंशुल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इस प्रकार रहे परिणाम

बर्ड फीडर बनाने में नेहा को प्रथम, खुशी, आकांक्षा को द्वितीय प्रिया और आशा को तृतीय एवं सोनम, नीतू, काजल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। शीर्षक अवॉर्ड में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रुति शर्मा को भावी पक्षी विज्ञानी, बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी को सर्वश्रेष्ठ पॉवरपॉइंट प्रस्तुति एवं सूरज को युवा कीट विज्ञानी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस समारोह के समापन में प्राचार्य एवं अन्य प्राध्यापकों ने सभी विद्यार्थियों को अपनी भावी पीढ़ी एवं जीव संरक्षण में हमारी अहम भूमिका से अवलोकन कराया एवं इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें : Operation Kaveri Today Update: सूडान से 135 भारतीयों का 10वां जत्था सुरक्षित निकाला, 72 घंटे के लिए बढ़ा संघर्षविराम

यह भी पढ़ें : Manipur में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल फूंका, इलाके में तनाव, धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद

Connect With Us: Twitter Facebook