Panipat News सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंडर 17  में रजत पदक विजेता बना आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल

0
271
CBSE Cluster Basketball Competition
CBSE Cluster Basketball Competition
पानीपत। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल अपने खेल प्रदर्शन के लिए सदैव पानीपत में और सीबीएसई की प्रतियोगिताओं में अपना सर्वोत्तम स्थान रखता है। 15 वीं बास्केटबॉल सीबीएसई क्लस्टर ऋषि कुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहर कुराना में 18 सितंबर से 20 सितंबर तक संपन्न हुई। इस खेल प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय से अंडर 17 वर्ग में लड़कियों ने अपना प्रतिनिधित्व किया। इसमें सीबीएसई की ओर से 26 टीमों ने अपने अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
विद्यालय विद्यालय की टीम का फाइनल मैच ( सीआरएम पानीपत) के साथ हुआ 16 -20 से हमारी टीम दूसरे स्थान पर रही। विद्यार्थियों के खेल प्रतिभा को निखारने में विद्यालय की खोज  कीर्ति मलिक का विशेष सहयोग बच्चों का हमेशा मार्गदर्शन करता है। विद्यालय  पहुंचने पर विद्यालय की प्रबंधन समिति से चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला प्रबंधक अरुण आर्य विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा, उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता ने कोच कीर्ति मलिक का तथा सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया और खिलाड़ियों को भविष्य में और अधिक प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।