
Aaj Samaj (आज समाज),AAP Submitted Memorandum to SDM,पानीपत : आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राकेश चुघ के नेतृत्व में प्रदेश में करीब 1.80 लाख कर्मचारियों के खाली पड़े पदों को भरने और सीईटी पास सभी अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा में मौका देने की मांग को लेकर बुधवार को लघु सचिवालय में एसडीएम वीरेंद्र ढूल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने बताया कि हरियाणा में 1 लाख 80 हजार सरकारी नौकरियों के पद खाली पड़े है लेकिन मौजूदा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार इन पदों पर नियुक्ति नहीं कर रही है।
सभी अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएं
वहीं प्रदेश में 3 लाख 57 हजार युवाओं ने सीईटी की परीक्षा पास की है और ये सभी सरकारी नौकरी में बैठने के योग्य है। सरकार द्वारा सभी अभ्यार्थियों को मौका नहीं दिये जाने और बार-बार परीक्षाओं को स्थगित करने या टालने की वजह से प्रदेश के युवाओं में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। सरकार द्वारा सिर्फ 4 गुणा अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिये आमंत्रित करना भी गलत है। राकेश चुघ ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि प्रदेश में खाली पड़े सभी पदों को तुरंत भरा जाये और सीईटी पास सभी अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएं।
युवा वर्ग अगले चुनाव में खट्टर सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगा
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही इन पदों पर आवेदन निकालकर नियुक्तियां नहीं की तो प्रदेश का युवा वर्ग अगले चुनाव में खट्टर सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगा। इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव सुखबीर मलिक, प्रमोद गुप्ता, संतोष शर्मा, नीलम परनामी, गौरव शर्मा, राजकुमार मुंडे, प्यारेलाल गुप्ता, देवन सलूजा, बाबूराम गोयल, जॉनी सग्गू, जोनी चावला, राजीव कंसल, देवेंद्र बंसल, सुरेंद्र शर्मा, आशु सहनी, अमन शर्मा, पवन गर्ग, डॉ सुरेंद्र मांडी व जय सिंह आदि मौजूद रहे।
- AIMPLB Meeting: पीएम के यूसीसी पर बयान के बाद एआईएमपीएलबी ने की इमरजेंसी बैठक
- Jammu-Kashmir Terrorism: जम्मू-कश्मीर में 15 दिन में 11 आतंकी ढेर, हथियार व ड्रग्स जब्त
- Union Minister Nitin Gadkari: सड़क नेटवर्क में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर
Connect With Us: Twitter Facebook