Panchkula News : महापौर ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ बनाई रणनीति

0
104
The mayor made a strategy with RWA representatives

(Panchkula News) पंचकूला। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने विभिन्न हाउस आनर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ रणनीति बनाई। महापौर ने प्रतिनिधियों से लोगों को जागरुक करने के लिए कहा। महापौर ने कहा कि होवा एवं पार्षदों की एक कमेटियां बनाई जाएंगी, जोकि आपदा की स्थिति में लोगों की मदद करेंगी। हाउस आनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 10 के चेयरमैन भारत हितैषी ने कहा कि मंदिरों को भी शाम 7 बजे बंद किया जाए। फोरा के प्रधान आरपी मल्होत्रा ने भी विचार रखे।

सभी मार्किट एसोसिएशन से अपील की है कि वह अपनी दुकाने बंद करते समय अपनी दुकान की सभी लाइट्स को और बाहर बोर्ड की लाइट को अवश्य बंद करें

कुलभूषण गोयल ने बताया कि निर्देश दिए हैं कि रात 7 बजे से कोई भी लाइट, बल्ब बाहरी शॉप्स बोर्ड की लाइट ऑन न रखे। सभी शॉप्स को 7 बजे बंद कर दें, केवल मेडिकल की दुकानों को खुला रखने के निर्देश मिले है ,बाकी की सभी प्रकार की शॉप्स को बंद रखने का निर्देश मिला है। सभी मार्किट एसोसिएशन से अपील की है कि वह अपनी दुकाने बंद करते समय अपनी दुकान की सभी लाइट्स को और बाहर बोर्ड की लाइट को अवश्य बंद करें। सभी मंडियों को भी 6 बजे बंद करने का आदेश दिया गया है। ब्लैकआउट ड्रिल के दौरान सायरन बजते ही अलर्ट हो जाएं जहां है, वहीं रुक जाएं, कोशिश करें ऐसे स्थिति में घर पर हे रहे ,अपने घर की खिड़कियों से दूर रहे कर्टेन को लगाए रखे।

निगम आयुक्त अपराजिता ने कहा कि इस कठिन समय में शांति और धैर्य बनाए रखें। सामाजिक सौहार्द को मजबूत करें और किसी भी तरह की अफवाहों या भड़काऊ संदेशों से बचें। सोशल मीडिया पर किसी भी असत्यापित जानकारी को साझा करने से बचें। केवल सरकारी और विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर भरोसा करें। गलत सूचनाएं भय और अस्थिरता को बढ़ा सकती हैं। सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन, सभी नागरिक स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।

Chandigarh News : चंडीगढ़ में हमले की साजिश नाकाम: टाइम बम और RDX लेकर पहुंचे थे आतंकी; टारगेट में था पुलिस थाना, दोनों दबोचे