Palwal News : सावन के महीने में शिव महापुराण कथा का विशेष महत्व शिव महापुराण के पहले दिन निकाली कलश यात्रा महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

0
207
Shiv Mahapuran Katha has special importance in the month of Sawan, Kalash Yatra was taken out on the first day of Shiv Mahapuran, women participated enthusiastically

(Palwal News) पलवल। सावन के महीने में श्री शिव पुराण कथा का अपना अलग महत्व है। इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए भक्तों ने हथीन शहर स्थित प्राचीन कुंडा मंदिर के प्रांगण में समिति द्वारा मंगलवार को नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का संगीतमय शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व कुंडा मंदिर प्रांगण से मुख्य बाजार, गहलब रोड, पंडित मोहल्ला, कुटी मंदिर,अहीर मोहल्ला से महिलाओं और भक्तों ने हाथों में ध्वज लिए, ढोल-बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली। महाराज अमरदास ने बताया कि हिन्दू रीति के अनुसार जब भी कोई पूजा होती है, तब मंगल कलश की स्थापना अनिवार्य होती है।

महिलाएं बड़ी संख्या में मंगल कलश लेकर शोभायात्रा में निकलती हैं। उस समय सृजन और मातृत्व दोनों की पूजा एक साथ होती है। कथा के प्रथम दिवस व्यास माधव शरण दास ने कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि शिव महापुराण एक दिव्य ग्रन्थ है। इसके सुनने से जीव के समस्त पापों का नाश हो जाता है। कलश यात्रा के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। सुबह निकाली गई कलश यात्रा के बाद दोपहर बाद व्यास गद्दी का पूजन किया गया। समिति के प्रधान रविन कुमार ने बताया कि कथा नियमित रूप से दोपहर दो बजे से शुरू होगी।

श्रृद्धालुओं ने जगह-जगह कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया

उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि ज्यादा से कथा में पहुंचकर धर्म का लाभ लेवें। 251 कलशों का पूजन मुख्य यजमान मुकेश गोयल और सीमा गोयल ने किया। श्रृद्धालुओं ने जगह-जगह कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। कलश यात्रा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चरणसिंह तेवतिया, रवींद्र सहरावत, जयसिंह चौहान, किशनचंद जैन, ईतेन्द्र, मंगतू राव राजेश यादव, दीपक सिंगला, समाजसेवी गजराज आर्य, मोहित सिंगला, आभा देवी, प्रभा देवी, कमलेश, मुन्नी देवी, प्रीति सिंगला, अंजू गर्ग, कीर्ति गर्ग, रीना आदि भक्तजन उपस्थित रहे।

Mahendragarh News : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने गांव ऊष्मापुर और जेरपुर में राशन डिपो पर की छापेमारी