Pakistan Prime Minister Imran was not welcomed on reaching New York: न्यूयॉर्क पहुंचने पर नहीं हुआ पाक प्रधानमंत्री इमरान का स्वागत

0
308

अमेरिका। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को हर जगह जिल्लत का सामना करना पड़ रहा है। न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पहुंचने पर इमरान और उनके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का स्वागत करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी, अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत असद मजीद खान और कुछ अन्य वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ही पहुंचे।
पाकिस्तानी पीएम को जब एयरपोर्ट पर कोई भी अमेरिकी अधिकारी रिसीव करने नहीं पहुंचा तो ऐसे में बीते रविवार सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
बता दें कि पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने पर विमान से उतरते समय करीब 20 मीटर लंबा रेड कारपेट बिछाया गया था। साथ ही अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें फूलों के गुलदस्ते भी भेंट किए थे।
न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को रिसीव करने के लिए किसी भी अमेरिकी अधिकारी के नहीं पहुंचने से उनके रेल मंत्री शेख रशीद भड़क गए।