Helicopter crashes while taking off at Kedarnath, passenger safe: केदारनाथ में टेक आॅफ करते वक्त क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, यात्री सुरक्षित

0
261

केदारनाथ। हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन अति महत्वपूर्ण माने जाते हैं। सोमवार को केदारनाथ में बड़ा हादसा हुआ हालांकि उसमें किसी के आहत होने की कोई खबर नहीं है। केदारनाथ में हेलीपैड पर यूटीयर हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर टेक आॅफ करते हुए क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में बड़ा नुकसान हुआ लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली। घटना सोमवार सुबह 11.23 बजे की है। बता दें कि इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे। केदारनाथ में 2017 और 2013 में भी हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था। जून 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद वृहद स्तर पर चलाए गए खोज-बचाव एवं राहत कार्य के दौरान सेना के एमआई-17 समेत तीन हेलीकॉप्टर क्रैश हो गए थे। हादसों में सेना के 20 अधिकारी/जवानों समेत 23 लोगों की मौत हो गई थी। बीते आठ वर्षों में केदारनाथ और आसपास के क्षेत्र में सात हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं, जिससे सेना व निजी कंपनियों को 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। समुद्रतल से 11 हजार 750 फीट से अधिक ऊंचाई वाले केदारनाथ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर को एक संकरी घाटी से होकर गुजरना होता है। यहां हवा का दबाव अत्यधिक होने के साथ ही मौसम अचानक खराब हो जाता है। ऐसे में हल्की सी चूक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकती है।

SHARE