Jalandhar Breaking News : जालंधर सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकी, तीन की मौत

0
98
Jalandhar Breaking News : जालंधर सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकी, तीन की मौत
Jalandhar Breaking News : जालंधर सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकी, तीन की मौत

मरने वाले तीनों मरीज आईसीयू में थे भर्ती

Jalandhar Breaking News (आज समाज), जालंधर : जालंधर के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में अचानक ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से बड़ा हादसा हो गया। यहां आईसीयू में उपचार हेतु भर्ती तीन मरीजों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। अस्पताल में यह हादसा ऑक्सीजन प्लांट में आई तकनीकी खराबी के चलते हुआ। जब अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन बाधित होने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में ऑक्सीजन चालू करने की कोशिश की गई लेकिन तब तक काफी ज्यादा देर हो चुकी थी और तीन मरीजों की मौत हो चुकी थी। इस संबंधी जानकारी देते हुए और हादसे की पुष्टि करते हुए डॉक्टर विनय ने बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई तकनीकी फॉल्ट के चलते हुई थी। उन्होंने कहा कि इसी फॉल्ट के चलते ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हुई और जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाती तब तक तीन मरीजों की जान जा चुकी थी।

इन तीन मरीजों की हुई मौत

डॉक्टर विनय ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जिन तीन मरीजों की इस हादसे में जान गई है उनमें से एक एक मरीज सांप के डसने का शिकार था, दूसरा टीबी से पीड़ित था, जबकि तीसरा मरीज नशे की ओवरडोज का था। डॉक्टर विनय ने कहा कि मौतों और फॉल्ट के बीच संबंध की गहराई से जांच की जाएगी ताकि सच सामने आ सके। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन सप्लाई में तकनीकी फॉल्ट आया था, जिससे ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया था।

यह फॉल्ट ट्रॉमा सेंटर की लाइन में ही हुआ। प्रेशर कम होने के बाद तीन मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, मैं यह नहीं कह सकता कि मौतें ऑक्सीजन की कमी से ही हुई हैं, लेकिन इतना जरूर है कि मौतें ऑक्सीजन प्रेशर कम होने के बाद हुई हैं। वहीं मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और तीनों मौत के लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में आईएसआई के पांच एजेंट गिरफ्तार