Organizing for Public Awareness: आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जन जागरूकता के लिए प्रदर्शनी का रेवाड़ी व कोसली में आयोजन

0
92
Organizing for Public Awareness
Organizing for Public Awareness
  • डीसी अभिषेक मीणा प्रदर्शनी का आज करेंगे उद्घाटन
आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
केंद्र सरकार द्वारा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर लोकतंत्र के अंधकार युग के रूप में याद करते हुए आपातकाल के पीडि़तों को श्रद्धांजलि व सम्मान देने हेतु सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा शहरी क्षेत्र में रेवाड़ी लघु सचिवालय परिसर, ग्रामीण क्षेत्र में कोसली उपमंडल सचिवालय में 15 जुलाई से तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

50 वर्ष पूरे होने पर प्रदर्शनी का आयोजन Organizing for Public Awareness

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि 15 जुलाई को प्रात: 11 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन रेवाड़ी लघु सचिवालय परिसर में डीसी अभिषेक मीणा द्वारा किया जाएगा। डीआईपीआरओ ने बताया कि आपातकाल (25 जून 1975) भारतीय लोकतंत्र के काले अध्याय के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

आघात पहुंचाने के बारे में जागरूक 

उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से 25 जून, 1975 को अपने राजनीतिक अस्तित्व और सत्ता को बचाने के उद्देश्य से तत्कालीन सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश पर थोपा गया ‘आपातकाल’ भारतीय इतिहास का सबसे काला, वीभत्स और लोकतांत्रिक अध्याय है, जिसने स्वतंत्र भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को गहरा आघात पहुंचाने के बारे में जागरूक किया जाएगा।

देशभर में तीन चरणों में विविध गतिविधियां आयोजित 

उन्होंने बताया कि 25 जून 2025 से 25 जून 2026 तक देशभर में तीन चरणों में विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिनके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम करवाएं जाएंगे। ऐसे में रेवाड़ी जिला में यह प्रदर्शनी रेवाड़ी व कोसली में लगाई जा रही है। इस प्रदर्शनी में आपातकाल के दौरान यातना सहने वाले गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
  • TAGS
  • No tags found for this post.