कब्जा हटाने गए प्रशासनिक अमले का विरोध करने व जाम लगाने पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

0
263
Opposition to the administrative staff who went to remove the occupation

14 जुलाई को रेड क्रॉस की जमीन से अवैध कब्जा हटाने गया था प्रशासनिक अमला

करनाल रोड पर जाम लगाने वाले 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आज समाज नेटवर्क,कैथल:
दो दिन पहले 14 जनवरी को करनाल रोड पर रेडक्रास की जमीन से अवैध कब्जा हटाने गए प्रशासनिक अमले का विरोध करने और जाम लगाने पर पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला सुरक्षा एजेंट सतीश कुमार की शिकायत पर दर्ज किया है। एफआईआर में 13 लोगों को नामजद किया गया है।  पुलिस ने गोगा माड़ी पर बैठने वाले बाबा, राजेंद्र कुमार, धर्म सिंह, सोनू सैनी, रणधीर, विनोद, शिव कुमार, सुभाष, नसीब सिंह, शीला देवी, फुजपती, मूर्ति देवी, मामो को नामजद किया है। जाम लगाने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी थी। करनाल रोड पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल कुलदीप ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा एजेंट की शिकायत पर 13 लोगों को नामजद करते हुए 100 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह था पूरा मामला

करनाल रोड के लगते रेडक्रास की करोड़ों रुपये की जमीन पर पिछले करीब 30 सालों से अवैध कब्जा था। जिसे 14 जुलाई को प्रशासन ने हटवाया था। जमीन पर अवैध निर्माण कर देवी-देवताओं की मूर्तियों रख कर कब्जा किया हुआ था। एक व्यक्ति ने यहां दुकान भी बना रखी थी। जमीन का अभी काफी हिस्सा खाली भी पड़ा हुआ था, जिस पर लोगों की नजर थी। प्रशासन ने इस जगह पर अवैध निर्माण करने वाले लोगों को खाली करने के लिए चार से पांच बार नोटिस भी दिए थे। सीटीएम व एसडीएम भी कई बार यहां का दौरा करके जगह खाली करने को कहा था, लेकिन डेरा बना कर बैठे महंत और उसके साथ रहने वाले सेवादारों ने कोई बात नहीं सुनी। अदालत के आदेशों के बाद बुधवार को रेडक्रास सचिव रामजी लाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माण को गिरवा दिया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE