Punjab News : सड़क से संसद तक पहुंचा पंजाब लैंड पूलिंग नीति का विरोध

0
118
Punjab News : सड़क से संसद तक पहुंचा पंजाब लैंड पूलिंग नीति का विरोध
Punjab News : सड़क से संसद तक पहुंचा पंजाब लैंड पूलिंग नीति का विरोध

बीते रोज जहां प्रदेश में किसान संगठनों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च तो वहीं संसद में कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने उठाया सवाल

Punjab News  (आज समाज), चंडीगढ़ : एक तरफ जहां पंजाब सरकार नई लैंड पूलिंग नीति को प्रदेश के किसानों की हितकारी साबित करने में जुटी हुई है तो वहीं इसका व्यापक स्तर पर विरोध किया जा रहा है। यह विरोध न केवल किसान संगठन कर रहे हैं बल्कि प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और शिअद भी कर रहे हैं। सरकार की इस नई नीति के विरोध में जहां गत दिवस प्रदेश के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला तो वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने संसद में पंजाब सरकार की इस नीति को किसान विरोधी बताते हुए इसे तुरंत प्रभाव से खारिज करने की मांग की।

प्रदेश के किसानों से छीनी जा रही जमीन

लैंड पूलिंग का मुद्दा संसद में उठाते हुए लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आरोप लगाया कि पंजाब में किसानों से 5,000 एकड़ जमीन छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बारिश के बावजूद सभी जिलों में किसानों ने हिस्सा लिया। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल विशेष रूप से मौजूद है। कई अन्य किसान यूनियनों के नेतागण भी पहुंचे है। बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने जो लैंड पूलिंग जारी की है। उसने बिना सोचे-समझे, बिना किसी सर्वेक्षण के, बिना किसी विशेषज्ञ की राय के, सीधे जमीन हड़पने के लिए हजारों एकड़ जमीन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

सरकार की नीति से 20 हजार परिवार होंगे बर्बाद : राजेवाल

पंजाब सरकार द्वारा लाई जा रही लैंड पूलिंग नीति के विरोध में किसान नेता राजेवाल ने कहा इससे कम से कम 20 हजार किसान परिवार बर्बाद होंगे। उनके साथ-साथ गांवों में रहने वाले मजदूर भी बेरोजगार होंगे। अब सरकार द्वारा 116 गांवों का खेल रचा गया है, ताकि इन गांवों को नक्शे से मिटाया जा सके। इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है। उन्होंने यह भ्रष्टाचार है, इस जमीन को लेकर कॉपोर्रेट घरानों, बिल्डरों को देना, यह उनसे कम से कम एक लाख करोड़ रुपए का घोटाला होगा। इससे कम नहीं, सरकार इस जमीन को विकसित करने की जल्दी में नहीं है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : उद्योगपतियों के सुझावों पर आधारित होगी पंजाब की उद्योग नीति : संजीव अरोड़ा