Operation Kaveri 29 April Update: वायुसेना ने सूडान में नाइट-विजन गॉगल्स से विमान लैंड करवाकर रात में 121 भारतीयों को निकाला

0
272
Operation Kaveri 29 April Update
वायुसेना ने नाइट-विजन गॉगल्स से विमान लैंड करवाकर रात में सूडान से 121 भारतीयों को निकाला।

Aaj Samaj (आज समाज), Operation Kaveri 29 April Update, नई दिल्ली/खार्तूम: अफ्रीकी देश सूडान में सेना और पैरा-मिलिट्री (आरएसपी) के बीच भीषण लड़ाई जारी है और दूसरी तरफ भारतीय सुरक्षा जांबाजों का वहां से अपने देश के लोगों को सुरक्षित निकालने का सिलसिला लगातार जारी है। सी-130जे सुपर हर्क्यूलिस विमान की मदद से रात में सूडान की जमीन पर उतरकर अपनी तरह का पहला आपरेशन चलाया गया और घने अंधेरे के बीच वहां से 121 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जेद्दाह पहुंचाया गया।

जर्जर थी हवाई पट्टी, वहां जमा थे भारतीय

गरुड़ कमांडो की सुरक्षा में सी-130जे सुपर हर्क्यूलिस विमान को रात में सूडान के वादी सयीदिना में बना रनवे पर उतारा गया और यह हवाई पट्टी जर्जर हालत में थी। यहां न तो नेविगेशन में मदद करने के लिए कोई मौजूद था, न फ्यूल का प्रबंध था और न ही लाइट लगी थीं, जिनकी मदद से रात में विमान को लैंड कराया जा सके। इसके बावजूद वायुसेना के पायलट इस हवाई पट्टी पर लैंडिंग कराने में सफल रहे। वहां से 121 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर जेद्दाह पहुंचाया गया। वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि यह साहसिक आॅपरेशन 27-28 अप्रैल की रात को चलाया गया था।

चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाकर खड़े रहे गरुड़ कमांडो

अधिकारी के अनुसार जानकारी मिली थी कि खार्तूम से केवल 40 किमी दूर वाडी सयीदिना हवाई पट्टी के पास भारतीय नागरिक जमा हैं। इनमें एक गर्भवती और कुछ बीमार लोग हैं। उन्होंने बताया कि लैंडिंग और टेक आॅफ में ढाई घंटे लगे और 8 गरुड कमांडो लोगों ने इस काम को अंजाम दिया। वे लोगों के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाकर खड़े रहे। दरअसल, खार्तूम से इन भारतीयों को भारत के रक्षा सैन्य सलाहकार लेकर आ रहे थे। उन्होंने विमान के कमांडर से लगातार संपर्क बनाए रखा। उनके पहुंचते ही सभी 121 लोगों को एयरलिफ्ट कर लिया गया।

जंग के चलते बंदरगाह नहीं पहुंच पा रहे थे लोग

रवने पर कहीं कोई रुकावट तो नहीं है, यह सुनिश्चित करने के लिए वायुसेना के कमांडो ने इलेक्ट्रो-आॅप्टिकल/इंफ्रा रेड सेंसर की मदद ली। ढाई घंटे तक हवाई पट?टी वायुसेना के कब्जे में रखी गई। अधिकारी ने बताया कि युद्ध की वजह से ये लोग बंदरगाह नहीं पहुंच पा रहे थे, जहां से नौसेना के युद्धपोत भारतीयों को जेद्दा लेकर जा रहे हैं। मुसीबत में फंसे नागरिकों को देखते हुए वायु सेना ने तत्काल उ-130ख सुपर हर्क्यूलिस रवाना कर दिया। इस पूरे आॅपरेशन पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने नजर बनाए रखी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची के अनुसार अब तक कुल 2100 भारतीयों को सूडान से जेद्दाह पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें : Wrestlers Sexual harassment Case: डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण पर 2 FIR

यह भी पढ़ें :  Defence Minister Rajnath Singh बोले रिश्तों की बेहतरी के लिए सीमा से सैन्य मोर्चाबंदी व जमावड़ा खत्म करे चीन

यह भी पढ़ें : Operation Kaveri Today Update: सूडान से 135 भारतीयों का 10वां जत्था सुरक्षित निकाला, 72 घंटे के लिए बढ़ा संघर्षविराम

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE