On England’s victory in the Ashes, the women’s player also celebrated on the pitch: एशेज में इंगलैंड की जीत पर वुमैंस प्लेयर ने भी पिच पर मनाया जश्र

0
423

नई दिल्ली। एशेज सीरीज के दौरान जब इंगलैंड की टीम ने हेडिंग्ले के मैदान पर तीसरा टेस्ट जीता तो वहीं, दूसरी ओर कोरिया स्टार क्रॉफ्ट लीग खेल रही इंगलैंड की महिला टीम की सदस्या भी जश्र मनाते हुए दिखीं। दरअसल, सरे की ओर से खेल रही इंगलैंड की प्लेयर नट साइवर और सारा टेलर को जब मैच के दौरान पता चला कि इंगलैंड मैंस टीम ने एशेज सीरीज के तहत हेडिंग्ले में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट जीत लिया है तो दोनों क्रिकेटरों ने जश्र मनाना शुरू कर दिया। दोनों महिला क्रिकेटरों के जश्न मनाने की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं।