Nuh News : पुन्हाना थाना परिसर में एक अन्तर्राज्य बैठक का आयोजन

0
271
Organization of an inter-state meeting in Punhana police station premises
पुन्हाना थाना परिसर में एक अन्तर्राज्य बैठक के दौरान

(Nuh News) नूंह। जिला के पुन्हाना थाना परिसर में एक अन्तर्राज्य बैठक का आयोजन हुआ। प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 के सिलसिले को लेकर आयोजित बैठक डीएसपी पुन्हाना की अगुवाई में हुई। इस दौरान डीग व जुरहेडा(राजस्थान) थाना प्रभारी के अलावा कोसीकलां(उत्तरप्रदेश) के अतिरिक्त थाना प्रभारी आदि भी मौजूद रहे। बैठक मेें आगामी 1 अक्तुबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर गहनता से हुए मंथन में सुरक्षा की दृष्टि से एक-दूसरे को सहयोग करने की बात पर जोर दिया गया।