NSUI Workers Put Under House Arrest: सीएम को ज्ञापन देने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद किया गया

0
106
NSUI Workers Put Under House Arrest
NSUI Workers Put Under House Arrest
  • छात्र नेताओं को नजरबंद कर किया हजारों छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास : मनजीत लांग्यान

आज समाज नेटवर्क, भिवानी:

NSUI Workers Put Under House Arrest: छात्रहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपने जा रहे एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान सहित कई अन्य सदस्यों को रविवार को भिवानी पुलिस ने नजरबंद कर दिया।

सीएम को ज्ञापन सौंपने 

एनएसयूआई ने भिवानी प्रशासन की इस कार्रवाई को लोकतंत्र विरोधी बताते हुए कड़ा विरोध जताया। बता दे कि रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महाराजा श्री दक्ष प्रजापति की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय भीम स्टेडियम में पहुंचे थे। इस दौरान एनएसयूआई पदाधिकारियों ने छात्र संघ के चुनाव बहाल करवाने व एससी-बीसी वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति जारी करने, चौ. बंसीलाल विश्ववविद्यालय में प्रशासन की कमी को दूर करने, छात्र निाि फंड सहित छात्र हित से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपने जाना था, जिसके लिए उन्होंने दो दिन पहले भिवानी जिला प्रशासन को नोटिस सौंपकर अवगत भी करवाया था।

विद्यार्थियों के हितों व भविष्य से खिलवाड़ NSUI Workers Put Under House Arrest

लेकिन इसके बावजूद भी रविवार को जब वे ज्ञापन सौंपने जा रहे थे तो उन्हे स्थानीय जगत कॉलोनी में नजरबंद कर दिया गया, जो कि सीधे रूप से विद्यार्थियों के हितों व भविष्य से खिलवाड़ है। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने भिवानी जिला प्रशासन की इस कार्रवाई पर रोष व्यक्त करते हुए कहा वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहते थे। छात्रों के भविष्य से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाना हमारा अधिकार है, लेकिन भिवानी प्रशासन ने हमें नजरबंद करके प्रदेश भर के करीबन 50 हजार विद्यार्थियों की आवाज को दबाने का प्रयास है, जो कि स्पष्ट रूप से एक लोकतंत्र विरोधी कार्रवाई है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई