Nine Taliban terrorists killed in air strikes in Afghanistan: अफगानिस्तान में हवाई हमलों में नौ तालिबानी आतंकवादी ढेर

0
270

एजेंसी,नई दिल्ली। अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में विदेशी सेनाओं के हवाई हमलों में नौ तालिबानी आतंकवादी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता जमाल नासिर बाराकाजी ने बताया कि विदेशी सेनाओं ने मेंवाद जिले के चोलावाक क्षेत्र में कल रात हवाई हमले किए जिसमें नौ तालिबानी आतंकवादी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। इससे पहले अफगानी संवाद समिति खम्मा प्रेस ने बताया था कि हेलमांद प्रांत के मारजाह जिले में सुरक्षा बलों की एक अन्य कार्रवाई में आठ तालिबानी आतंकवादी मारे गए थे। तालिबान ने अभी तक इन हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।