Rohtak News: रोहतक में खेतों में मिला नीलगाय का शव

0
184
Rohtak News: रोहतक में खेतों में मिला नीलगाय का शव
Rohtak News: रोहतक में खेतों में मिला नीलगाय का शव

गोली मारकर की गई हत्या
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: जिले के एक गांव में गत देर रात एक नीलगाय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नीलगाय का शव खेत से बरामद किया गया। घटना की सूचान वन्यजीव विभाग को दी गई। वन्यजीव विभाग ने मौके पर पहुंचकर नीलगाय के शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार गांव बैंसी के प्रदीप, मग्गू और राहुल ने खेतों में पड़े नीलगाय के शव की सूचना वन्यजीव विभाग को दी। जांच में पता चला कि नीलगाय की मौत गोली लगने से हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन्यजीव विभाग ने पुलिस को भी सूचित किया।

पुलिस ने दर्ज किया केस

थाना महम में ग्रामीणों और वन्य जीव विभाग की शिकायत पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह घटना वन्य जीवों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को बल देती है।

ये भी पढ़ें : हिसार की युवती से रेप केस में फंसे बिश्नोई महासभा प्रधान ने ली कोर्ट की शरण